Advertisement

Whatsapp ने जोड़ा नया फीचर, वीडियो कॉल की दी सुविधा

व्‍हाट्सऐप लगातार अपने ऐप में अपडेट करता रहता है. अब व्‍हाट्सऐप ने यूजर्स की सुविधा के लिए वीडियो कॉल का फीचर जोड़ दिया है.

व्हाट्सऐप व्हाट्सऐप
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

व्‍हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. व्‍हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग की शुरुआत कर दी है.हालांकि अभी यह अपडेट सिर्फ विंडोज फोन यूजर्स के लिए उपलब्‍ध है.

अभी तक यह नहीं बताया गया है कि यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस पर कब आएगा. इसमें यूजर्स को फ्रंट कैमरा से रियर कैमरा और कॉल म्‍यूट करने का ऑप्शन दिया गया है. वीडियो कॉल करना बहुत आसान है. यूजर्स को सिर्फ कॉल बटन दबाना होगा और फिर ‘वॉयस’और ‘वीडियो’ ऑप्शन में से एक को चुनना होगा. इसके अलावा यूजर्स को मिस्‍ड कॉल आने पर नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर व्‍हाट्सऐप बीटा v2.16.260 के अपडेट में पहले से इनेबल होकर आ रहा है.

Advertisement

iPhone के लिए WhatsApp का नया अपडेट जारी, जुड़े हैं कुछ खास फीचर्स

व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया कैमरा फीचर भी जोड़ा है. अब यूजर्स अपनी फोटो या वीडियो पर लिख सकते हैं और उसमें इमोजी भी जोड़ सकते हैं. लिहाजा इस नए फीचर से यूजर फोटो और वीडियो में कुछ भी लिख सकते हैं और फोटो या वीडियो में इमोजी का यूज कर अपनी फीलिंग शेयर कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘आज हम आपके दुनियाभर में फैले दोस्तों एवं परिवारों के साथ शेयर की जाने वाली फोटो और वीडियो को और अधिक व्यक्तिगत रूप देने जा रहे हैं. व्हाट्सऐप के नए कैमरा फीचर से अब आप अपने वीडियो और फोटो में लिख सकते हैं साथ ही इमोजी भी जोड़ सकते हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement