Advertisement

31 दिसंबर के बाद इन फोन्स पर बंद हो जाएगा WhatsApp

WhatsApp कुछ स्मार्टफोन प्लेटफॉर्म्स पर 31 दिसंबर 2017 से काम करना बंद कर देगा. इस पॉपुलर कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ये घोषणा की थी कि अब वो ios और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स पर अपना ध्यान लगा रही है. कंपनी ने कहा था कि, हम अगर अगले सात साल की तरफ देखें तो हमारा ध्यान उन मोबाइल प्लेटफॉर्म्स की तरफ है जिसे ज्यादा लोग उपयोग करते हों.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

WhatsApp कुछ स्मार्टफोन प्लेटफॉर्म्स पर 31 दिसंबर 2017 से काम करना बंद कर देगा. इस पॉपुलर कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ये घोषणा की थी कि अब वो ios और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स पर अपना ध्यान लगा रही है. कंपनी ने कहा था कि, हम अगर अगले सात साल की तरफ देखें तो हमारा ध्यान उन मोबाइल प्लेटफॉर्म्स की तरफ है जिसे ज्यादा लोग उपयोग करते हों.

Advertisement

आईएएनएल की खबर के मुताबिक, एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके पर सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि, मैसेंजिंग ऐप 31 दिसंबर 2017 से 'ब्लैकबेरी ओएस', 'ब्लैकबेरी 10 ', 'विंडोज फोन 8.0' और अन्य पुराने प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध नहीं होगी.

WhatsApp ने कहा, 'हम इन प्लेटफार्म के लिए सक्रिय रूप से अब डेवलप नहीं करेंगे, जिससे कुछ फीचर्स काम करना बंद कर देंगे.'

कंपनी ने कहा, 'ये प्लेटफॉर्म्स भविष्य में हमारे ऐप की विशेषताओं को बढ़ाने के लिए उस तरह की क्षमताओं की पेशकश नहीं करते हैं, जिनकी हमें जरूरत है. इसलिए हम नए ओएस संस्करण में अपग्रेड करने की सिफारिश करते हैं, जिसमें 4.0 या उससे ऊपर का एंड्रॉयड, 7 या उससे ऊपर का आईओएस, या 8.1 या इससे ऊपर का विंडोज संस्करण शामिल है, ताकि आप WhatsApp का इस्तेमाल जारी रख सकें.'

Advertisement

WhatsApp ने कहा कि 2018 के दिसंबर के बाद से वह 'नोकिया एस40' प्लेटफार्म पर भी काम नहीं करेगी. साथ ही साल 2020 के 1 फरवरी के बाद यह एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर काम करना बंद कर देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement