Advertisement

जब अमिताभ बच्चन के फिल्म सेट से अभिषेक को निकाला गया बाहर, मजेदार है किस्सा

अब इस बार अभिषेक बच्चन ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है.अभिषेक बच्चन ने बताया है कि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने पिता अमिताभ बच्चन के फिल्म सेट से बाहर निकाल दिया गया था.

अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

एक्टर अभिषेक बच्चन इस महीने अपने बॉलीवुड में 20 साल पूरे करने जा रहे हैं. अपनी 20 साल की इस पारी को अभिषेक इंट्रेस्टिंग किस्से शेयर कर सेलिब्रेट कर रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ बता रहे हैं. अब इस बार अभिषेक बच्चन ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement

जब अभिषेक को फिल्म सेट निकाला गया बाहर

अभिषेक बच्चन ने बताया है कि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने पिता अमिताभ बच्चन के फिल्म सेट से बाहर निकाल दिया गया था. वो सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर बताते हैं- दो सबसे अच्छे दोस्त साथ में फिल्म तब से बनाना चाहते थे जब उन्हें अपने पिता के फिल्म सेट बाहर निकाल दिया गया था. फिल्म थी पुकार और उसका डायरेक्शन कर रहे थे गोल्डी बहल के पिता रमेश बहल. फिल्म में लीड रोल मेरे पिता निभा रहे थे. अब हमे सेट पर नकली तलवारें रखी दिखी और मैंने और गोल्डी ने उनके साथ खेलना शुरू कर दिया. वो तलवार हम से टूट गईं और हमें सेट से बाहर निकाल दिया गया. हमे वापस होटल भेज दिया गया. 19 साल बाद हमने साथ मे ही फिल्म बनाई.

Advertisement

बॉर्डर के 23 साल पूरे, फिल्म का हिस्सा बन खुश सुनील शेट्टी-अनु मलिक

पहली बार पूरे परिवार के साथ घर पर देखी फिल्म, अमिताभ ने शेयर किया एक्सपीरियंस

अब गोल्डी बहल अभिषेक बच्चन के बेहतरीन दोस्त माने जाते हैं. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म बस इतना सा ख्वाब है अभिषेक बच्चन संग बनाई थी. फिल्म में सुष्मिता सेन और रानी मुखर्जी ने भी लीड रोल निभाया था. इसके बाद गोल्डी ने अभिषेक संग द्रोणा में भी काम किया था. वो फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही थी. लेकिन गोल्डी और अभिषेक की दोस्ती लगातार मजबूत रही.

द बिग बुल में आएंगे नजर

अभिषेक बच्चन की बात करें तो पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. एक्टर को पिछली बार फिल्म मनमर्जियां में देखा गया था. फिल्म में अभिषेक की एक्टिंग की सभी ने तारीफ की थी. अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो द बिग बुल में काम करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement