Advertisement

जब दुनिया में पहली बार परमाणु विस्फोट हुआ...

दुनिया का पहला परमाणु विस्फोट साल 1945 में 16 जुलाई के रोज ही हुआ था. यह परीक्षण अमेरिका में किया गया था...

Atom Atom
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

दुनिया का पहला परमाणु विस्फोट साल 1945 में 16 जुलाई के रोज ही हुआ था. यह परीक्षण अमेरिका में किया गया था.

1. यह बम अमेरिकी सेना ने दूसरे वर्ल्ड वॉर में मैनहटन प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया था.

2. इस परियोजना में उस वक्त 1.3 लाख लोगों ने काम किया और इस पर कुल खर्चा 2 अरब डॉलर आया था.

3. इसे ट्रिनिटी का कोडनेम दिया गया था. यह डिवाइस प्लूटोनियम आधारित इम्प्लोजन टाइप बम था.

4. यही डिवाइस फैट मैन बम में भी इस्तेमाल हुआ था. जिसे साल 1945 में 9 अगस्त के रोज नागासाकी पर फेंका गया था.

5. रॉबर्ट ओपेनहेमर विस्फोट के बाद गीता से उद्धरित करते हुए एक वाक्य कहते हैं कि अब मैं मृत्यु बन चुका हूं. दुनिया का खात्मा करने वाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement