Advertisement

जब दुनिया का पहला एक्स-रे किया गया...

इतिहास में आज ही के दिन विल्हम रोंटजेन ने कैथोड रेडिएशन के साथ प्रयोग करते हुए एक्स-रे का आविष्कार किया था. आज ही के दिन पूरी दुनिया रेडियोलॉजी दिवस भी मनाती है...

Wilhelm Rontgen Wilhelm Rontgen
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

आज किसी भी तरह की चोट का सटीक आकलन करने के लिए डॉक्टर्स सबसे पहले एक्स-रे करवाते हैं. इस एक्स-रे की शुरुआत करने वाली शख्सियत का नाम विल्हम रोंटजेन है. आज उनकी बदौलत ही हम अपने शरीर के भीतरी हिस्सों को भी साफ-साफ देख सकते हैं. उन्होंने यह बेहद महत्वपूर्ण आविष्कार साल 1895 में आज ही के दिन किया था. इस दिन को पूरी दुनिया रेडियोलॉजी दिवस के नाम से मनाती है.

Advertisement

1. विल्हम ने कैथोड रेडिएशन के साथ प्रयोग करते वक्त एक्स-रे का आविष्कार किया.

2. उन्हें इस रिसर्च के दौरान एकदम से ऐसा महसूस हुआ कि एक्स-रे इंसानी टिश्यू के पार निकल जाता है. जिससे हड्डियां दिखने लगती हैं.

3. पहला एक्स-रे उन्होंने अपनी पत्नी बर्था के हाथों पर किया.

4. आज दुनिया भर में हर सेकंड 126 एक्स-रे होते हैं. यानी एक साल में 4 अरब.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement