
नोबेल पुरस्कार विजेता चंद्रशेखर वेंकट रमन का जन्म 7 नवंबर 1888 को हुआ था. इनका जन्म चेन्नई में हुआ था. इन्होंने 11 साल की उम्र में मैट्रिक की परीक्षा पास कर ली थी. इसके बाद एफए एग्जाम( जो आज के इंटरमीडिएट के बराबर है) 13 साल की उम्र में पास किया.
1. साल 1930 में रमन ने फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार जीता.
2. 1954 में इन्हें भारत रत्न के सम्मान से नवाजा गया.
3. विज्ञान में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले यह पहले भारतीय और पहले अश्वेत थे.
4. रोशनी के छितरने पर उनकी कोशिशें 'रमन स्कैटरिंग' और 'रमन इफेक्ट' तक पहुंची.
5. रमन पुरस्कार जीतने को लेकर इतने आश्वस्त थे कि घोषणा से चार महीने पहले स्वीडन के लिए टिकट बुक करा लिया था.
6. रमन ने कहा था, 'अगर महिलाएं विज्ञान के क्षेत्र में जाती हैं, तो उन ऊंचाइयों तक पहुंच सकती हैं, जहां तक पुरुष नहीं पहुंचे.'