Advertisement

Sanju के 'कमली' ने लिखा इमोशनल पोस्ट, ऐसा था दोनों का याराना

संजू के 'कमली' यानि परेश घेलानी ने अपने अजीज दोस्त संजय दत्त के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट.

विक्की कौशल, रणबीर कपूर, संजय दत्त और परेश घेलानी विक्की कौशल, रणबीर कपूर, संजय दत्त और परेश घेलानी
पूजा बजाज/शिवांगी ठाकुर
  • दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू बॉक्स की ऑफिस पर करोड़ों की कमाई जारी है. संजय दत्त की बायोपिक कही जा रही इस फिल्म में संजय दत्त की जिदंगी के सफर की चर्चा तो हो ही रही है साथ ही फिल्म में विक्की कौशल द्वारा निभाया गया किरदार 'कमली' की भी खूब छाया हुआ है.

1 हफ्ते में 'संजू' ने कमाए 200 Cr, 7 दिन में बना डाले ये 9 रिकॉर्ड

Advertisement

विक्की इस फिल्म में संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभा रहे है और रियल लाइफ में भी संजय दत्त के एक ऐसे ही दोस्त है जो संजय दत्त के साथ साये की तरह दिखाई देते हैं.

संजय दत्त के इस दोस्त का नाम है परेश घेलानी. परेश और संजय की दोस्ती तब से है जब संजय दत्त ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को देखने को बाद ना सिर्फ संजय दत्त भावुक हुए बल्कि उनके जिगरी दोस्त परेश घेलानी भी खुद के इमोशन्स पर काबू नही कर पाए और हाल ही में परेश ने अपने इमोशन्स को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक शोनदार नोट लिखा है.

'संजू' में पहली पत्नी का जिक्र नहीं, क्या नाराज हैं बेटी त्रिशाला?

क्या लिखा है परेश घेलानी ने अपने नोट में

Advertisement

इस नोट में परेश ने लिखा है, 'हमारी दोस्ती ने कई मुश्किलों का सामना किया. हम हर परिस्तिथि में एक साथ डटे रहे और आज भी हम एक साथ ही है. संजू, मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया. मुझे अपना समझने के लिए शुक्रिया. हमेशा मेरा सुरक्षाकवच बनने के लिए शुक्रिया. हमेशा मेरा साथ देने के लिए भी शुक्रिया. ये सफर हम दोनो के लिए आसान नही था और इस सफर में मैंने तुमसे हर मुश्किल घड़ी का कैसे सामना करते हैं ये भी सीखा. बीते समय की गलतियों को देखते हुए और इन सबसे निकलने के बाद जिस तरह के इंसान तुम बने हो वो काबिले तारीफ है. तुम जैसा दोस्त और भाई हर कोई चाहेगा.'

परेश ने आगे लिखा, 'अब पूरी दुनिया हमारी कहानी साझा कर रही है. उस इंसान की कहानी जिसने अपनी जि‍न्दगी का हिस्सा मुझे बनाया और ये सिखाया की हर बार गिर कर कैसे खड़े होना है. इस वक्त मैं बहुत अलग-अलग इमोशन्स से गुजर रहा हूं. हम में से ऐसे कितने लोग है जो ये कह सकते है कि हमारे पास एक ऐसा दोस्त है जो ना कि सिर्फ आपके बुरे वक्त में साथ हमेशा खड़ा रहता है बल्कि भाई और मेंटर की तरह भी साथ निभाता है.'

Advertisement

परेश के इस इमोशनल पोस्ट को पढ़ने के बाद संजय दत्त के जवाब का इंतजार रहेगा....

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement