Advertisement

शीना का चौथा हत्यारा कौन है!

शीना वोरा हत्याकांड की उलझनें बढ़ती जा रही हैं. इस केस की परतें खुलने के बाद रोजाना नया खुलासा हो रहा है. शीना के कत्ल के जिम्मेदार तीन लोगों के नाम सामने आ चुके हैं लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या शीना का कोई चौथा कातिल भी है?

WHO IS THE FOURTH MURDERER OF SHEENA WHO IS THE FOURTH MURDERER OF SHEENA
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

शीना वोरा हत्याकांड की उलझनें बढ़ती जा रही हैं. इस केस की परतें खुलने के बाद रोजाना नया खुलासा हो रहा है. शीना के कत्ल के जिम्मेदार तीन लोगों के नाम सामने आ चुके हैं लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या शीना का कोई चौथा कातिल भी है?

शीना वोरा हत्याकांड में अब तक हत्यारों की फेहरिस्त में इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय शामिल हैं. अभी तक बस यही तीन चेहरे सामने लाए गए शीना के कातिल के तौर पर. इन्हीं के इर्द-गिर्द सारी जांच चल रही थी. पिछले दस दिनों से इन्हीं तीनों से कत्ल के सिलसिल में पुलिस हिरासत में पूछताछ चल रही थी. तीनों से करीब 200 घंटे से ज्याद पूछताछ की गई. मगर शनिवार दोपहर अचानक सरकारी वकील वैभव बागड़े ने भरी अदालत में ये कह कर हरेक को चौंका दिया कि अभी पुलिस ये जांच कर रही है कि शीना मर्डर केस में कोई और आरोपी तो नहीं है.

Advertisement

दरअसल शनिवार को तीनों आरोपियों इंद्राणी, संजीव खन्ना और श्यावर राय की पुलिस हिरासत की मियाद खत्म हो रही थी. इसी के बाद तीनों को अदालत में पेश किया गया. और जैसी कि उम्मीद थी पुलिस ने एक बार फिर तीनों की पुलिस हिरासत की मांग की. सरकारी वकील ने इसके लिए तमाम दलीलें दीं. मगर जो सबसे चौंकाने वाली दलील थी वो ये कि पुलिस अभी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शीना मर्डर केस में कोई चौथा भी तो शामिल नहीं है.

हालांकि इंद्राणी की वकील ने सरकारी वकील की इस दलील का मजाक उड़ते हुए कहा कि 200 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद अब जाकर पुलिस ये कह रही है कि इसमें कोई और आरोपी तो शामिल नहीं है? इंद्राणी की वकील का कहना था कि उनके मुवक्किल के खिलाफ पुलिस के पास एक भी सबूत नहीं है जो साबित करे कि उन्होंने शीना का कत्ल किया है. लिहाजा पुलिस हिरासत की बजाए इंद्राणी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement