Advertisement

महंगाई 39 महीने के अधिकतम स्तर पर, थोक महंगाई 6.55 फीसदी हुई

थोक कीमतों पर आधारित महंगाई दर फरवरी महीने में बढ़कर 39 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. फरवरी में खाद्य सामग्री और कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे से महंगाई बढ़कर 6.55 फीसदी पर पहुंच गई है. जनवरी में थोक मंहगाई 5.25 फीसदी पर थी.

फिर बढ़ी थोक मंहगाई, 39 महीने के उच्चतम स्तर पर फिर बढ़ी थोक मंहगाई, 39 महीने के उच्चतम स्तर पर
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

थोक कीमतों पर आधारित महंगाई दर फरवरी महीने में बढ़कर 39 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. फरवरी में खाद्य सामग्री और कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे से महंगाई बढ़कर 6.55 फीसदी पर पहुंच गई है. जनवरी में थोक मंहगाई 5.25 फीसदी पर थी.

खाने पीने की चीजों के दाम में इजाफा
केन्द्र सरकार द्वारा मंगलवार जारी आंकड़ों में फरवरी के दौरान खाद्य सामग्री की कीमतों में महंगाई 2.69 फीसदी बढ़ी है जबकि जनवरी में खाद्य कीमतों में 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी. फरवरी में महंगाई बढ़ने के लिए अनाज, चावल और फलों की कीमतों में इजाफा है.

Advertisement

कच्चे तेल की कीमतों से बढ़ी महंगाई
थोक मंहगाई के आंकड़ों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतें जनवरी के 18.14 फीसदी इजाफे की तुलना में फरवरी में 21.02 फीसदी रही. पेट्रोल की थोक मंहगाई जनवरी के 15.66 फीसदी के आंकड़े से बढ़कर फरवरी के दौरान 16.72 फीसदी दर्ज हुई है.

दिसंबर के आंकड़ों में संशोधन
थोक महंगाई के इन आंकड़ों के बाद केन्द्र सरकार ने दिसंबर महंगाई दर के आंकड़ों में संशोधन करते हुए 3.39 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया है.

सस्ती सब्जियां अब हुई महंगी
थोक मुल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्तूबर में 3.39 प्रतिशत थी. वहीं नवंबर 2015 में यह -2.04 प्रतिशत थी. वहीं सब्जियों के मामले में थोक मुद्रास्फीति (डब्ल्यूपीआई) नवंबर में 24.10 प्रतिशत ( -24.10 प्रतिशत) नीचे आई. यह लगातार तीसरा महीना था, जब सब्जियों की महंगाई में कमी की प्रवृत्ति बनी हुई है. सब्जियों के दाम में नरमी का अहम कारण प्याज का सस्ता होना है, जिसके दाम आधे से ज्यादा घट गए हैं.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement