Advertisement

तीन किसानों को साथ लिए हेलीकॉप्टर में क्यों उड़ रहे थे कमलनाथ के मंत्री?

तीन किसान थान सिंह रावत, पदम सिंह चौहान और कन्हैया लाल पटेल कृषि मंत्री से मिलने भोपाल स्थित उनके आवास आ पहुंचे थे. तीनों अपनी शिकायत लेकर कुक्षी से भोपाल आए थे. लेकिन कृषि मंत्री को तुरंत रवाना होना था. लिहाजा, उन्होंने किसानों को भी अपने साथ बैठा लिया.

कृषि मंत्री के साथ किसान (Photo- Aajtak) कृषि मंत्री के साथ किसान (Photo- Aajtak)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

  • कृषि मंत्री को तुरंत रवाना होना था
  • किसान मंत्री से मिलने भोपाल आए थे

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने तीन किसानों को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठा लिया था. इतना ही नहीं सबने साथ में सेल्फी भी खिंचाई. इस घटना की चर्चा अब पूरे मध्य प्रदेश में हो रही है. सवाल उठता है कि कृषि मंत्री किसानों के साथ हेलीकॉप्टर में क्यों बैठे थे? दरअसल, कमलनाथ सरकार में मंत्री सचिन यादव भोपाल से कुक्षी के लिए रवाना होने वाले थे.

Advertisement

इस दौरान तीन किसान थान सिंह रावत, पदम सिंह चौहान और कन्हैया लाल पटेल उनसे मिलने भोपाल स्थित उनके आवास आ पहुंचे. तीनों अपनी शिकायत लेकर कुक्षी से भोपाल आए थे. कृषि मंत्री को तुरंत रवाना होना था, मुश्किल ये थी कि अगर वो रवाना हो जाएंगे तो उनसे बात नहीं हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- MP: धार मॉब लिंचिंग मामले में कांग्रेस ने जारी की आरोपी की शिवराज के साथ फोटो

फिर क्या था कृषि मंत्री ने सोचा इन्हें अपने साथ हेलीकॉप्टर में बिठा लेते हैं. रास्ते में उनसे बात भी हो जाएगी और सभी अपने घर वापस भी लौट जाएंगे. तीनों किसान के साथ कमलनाथ के मंत्री कुक्षी के लिए रवाना हुए. पूरे रास्ते उनसे बातें होती रही.  

हेलीकॉप्टर में किसानों से बातचीत

किसानों ने भोपाल से कुक्षी तक का सफर हेलीकॉप्टर में मंत्री सचिन यादव के साथ किया. इस दौरान मंत्री ने उनसे जिले की कृषि संबंधी योजनाओं और किसानों की समस्याओं पर भी बातचीत की. हवाई सफर के बीच में मंत्री ने किसानों के साथ हेलीकॉप्टर में सेल्फी भी ली.

Advertisement

तीनों किसानों के लिए ये बेहद खास मौका था, क्योंकि जो किसान, मंत्री के पास अपनी समस्याओं को लेकर मिलने भोपाल गए हुए थे वही मंत्री उन्हें अपने साथ हेलीकॉप्टर में लेकर वापस आए. इतना ही नहीं तसल्ली से उनकी समस्याओं पर बातचीत भी की.

और पढ़ें- MP: 'आईफा अवॉर्ड' के आयोजन पर घिरी सरकार, BJP ने बताया अतिथि विद्वानों का मजाक

बता दें, सचिन यादव पहली बार मंत्री बने हैं. यादव कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री हैं और निमाड़ इलाके के कसरावद विधानसभा सीट से विधायक हैं. सचिन यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के भाई और मध्य प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव के बेटे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement