Advertisement

हल्ला बोलः दादरी पर सियासत हावी क्यों

दादरी के बिसहेड़ा गांव में इखलाक की हत्या को हफ्ताभर बीत गया. लेकिन हर बीतते दिन के साथ इस पर सियासत बढ़ती गई. इखलाक की हत्या के दो आरोपी अब भी फरार हैं. गांववाले तनाव खत्म करने के प्रयास कर रहे हैं. लेकिन नेताओं की बयानबाजी से माहौल गरमाया हुआ है.

aajtak.in
  • ,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

दादरी के बिसहेड़ा गांव में इखलाक की हत्या को हफ्ताभर बीत गया. लेकिन हर बीतते दिन के साथ इस पर सियासत बढ़ती गई. इखलाक की हत्या के दो आरोपी अब भी फरार हैं. गांववाले तनाव खत्म करने के प्रयास कर रहे हैं. लेकिन नेताओं की बयानबाजी से माहौल गरमाया हुआ है. ताजा बहस यूपी के मंत्री आजम खान के विवादास्पद बयान पर है. उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि जिन फाइव स्टार होटलों में बीफ परोसा जाता है, उनकी बाबरी मस्जिद की तरह ईंट से ईंट बजा देनी चाहिए.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र महसचिव को लिखा खत
आजम ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को पत्र लिखा है. साथ ही उनसे मिलने का समय भी मांगा है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि गंगा-जमुनी तहजीब वाले इस देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य फासीवादी ताकतें मुल्क के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करके इसे हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती हैं. केंद्र की मौजूदा सरकार ने इस ताने-बाने को बनाये रखने की शपथ तो ली थी लेकिन उसका झुकाव और वफादारी संघ जैसे उस कट्टरपंथी संगठन की तरफ है.

संयुक्त राष्ट्र से लगाई यह गुहार
आजम ने पत्र में गुहार लगाई है कि मुसलमानों की बदहाली को समझे और भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय करारों पर टिककर काम करने को कहे. साथ ही यह भी कहे कि वह देश में धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा दे और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश में जुटे संघ के एजेंडा को आगे न बढ़ाए. संघ 2002-23 तक भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है.

Advertisement

बिहार में बना मुद्दा
दादरी कांड के बाद बीफ और गोहत्या बिहार में भी मुद्दा बन गया. आरजेडी के लालू प्रसाद यादव से लेकर बीजेपी के सुशील कुमार मोदी तक आपस में ही भिड़ रहे हैं. आजम ने इस बात को भी उठाया है कि बिहार में अब कोई भी विकास की बात नहीं कर रहा है. बीफ चुनाव का मुख्य एजेंडा बन गया है.

सुशील मोदी ने किया बैन का वादा, लालू पर निशाना
सुशील कुमार मोदी ने बीफ पर जारी बहस के बीच वादा कर दिया कि यदि बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे.
मोदी ने लालू पर पलटवार करते हुए कहा, लालू कहते हैं कि गोमांस वाली बात शैतान ने उनके मुंह से बुलवाई थी, अभी से उन पर शैतान हावी हो गया तो आगे जाने क्या होगा. लालू कुछ भी खा सकते हैं.

यह कहा था लालू ने
लालू ने कहा था कि हिंदू भी गोमांस खाते हैं. हिंदू बाहर जाते हैं, तो नहीं खाते क्या? सभी मांस और गोमांस खाते हैं. जो मांस खाता है, उसके लिए गाय और बकरे के मांस में क्या फर्क है. हालांकि उन्होंने बाद में सफाई में कहा था कि उनके मुंह में शैतान प्रवेश कर गया था और उसी ने यह बात कहलवाई.

Advertisement

संगीत सोम भी कूदे विवाद में
बीजेपी विधायक संगीत सोम भी इस विवाद में कूद गए. उन्होंने कहा कि आजम खान का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उन्हें अपना इलाज कराना चाहिए. साथ ही आरोप लगाया कि यूपी सरकार खुद गोहत्या में शामिल है, क्योंकि उसने इसके खिलाफ कोई कानून नहीं बनाया है.

इखलाक के घर लगा नेताओं का जमावड़ा
इखलाक के घर नेताओं का जमावड़ा भी लगा. केंद्रीय संस्कृति मंत्री और इलाके के सांसद महेश शर्मा से लेकर अकबरुद्दीन ओवैसी, माकपा नेता वृंदा करात, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी इखलाक के परिजनों से मिलने गए.

यूपी सरकार के मुआवजे से परिजन संतुष्ट
यूपी सरकार ने इखलाक के परिजनों को कुल 45 लाख रुपये का मुआवजा दिया है. परिजन इससे संतुष्ट हैं. उधर, वायुसेना में तैनात इखलाक के बेटे सरताज को वायुसेना ने मकान की पेशकश की है. वहीं, इखलाक के भाई और मां को सीएम अखिलेश यादव ने मनचाही जगह मकान देने का भरोसा दिया है.

अब तक 8 गिरफ्तार
इखलाक की हत्या के मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक स्थानीय बीजेपी नेता का बेटा है. एफआईआर में 10 लोग नामजद हैं. पुलिस को अब भी दो आरोपियों की तलाश है.

Advertisement

यहां से शुरू हुआ था विवाद
दरअसल, यह पूरा विवाद जैन समुदाय के धार्मिक उत्सव पर्युषण पर्व के दौरान बीफ पर रोक लगाने से शुरू हुआ था. पहले महाराष्ट्र सरकार ने इस पर रोक लगाई. इसके बाद बीजेपी की सरकारों वाले राजस्थान, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर समेत 6 राज्यों ने बीफ की बिक्री पर रोक लगा दी. महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर में मामला हाईकोर्ट पहुंचा. ताजा घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट ने अब जम्मू-कश्मीर में बीफ की बिक्री पर से 2 महीने के लिए बैन हटा लिया है. जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने में 8 सितंबर को गोमांस की बिक्री पर बैन लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement