Advertisement

वैशाली: पति ने नहीं बनवाया शौचालय, पत्नी ने दिया तलाक

बिहार के वैशाली जिले में एक महिला ने ससुराल में शौचालय न होने की वजह से अपने पति को तलाक दे दिया. दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी.

4 साल दोनों की हुई थी शादी 4 साल दोनों की हुई थी शादी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

बिहार के वैशाली जिले में एक महिला ने ससुराल में शौचालय न होने की वजह से अपने पति को तलाक दे दिया. दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी.

वैशाली जिले के जन्दाहा थाना के डीह बुलौची में रहने वाली सुनीता और पहाड़पुर गांव के धीरज की चार साल पहले जब शादी हुई थी, तब धीरज के घर शौचालय नहीं था. सुनीता ने धीरज से कई बार शौचालय बनवाने के लिए कहा, लेकिन जब धीरज ने उसकी नहीं सुनी तो सुनीता ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी.

Advertisement

सुनीता ने बताया कि वो घर से बाहर शौच जाने को लेकर काफी असहज महसूस करती थी, जबकि धीरज का कहना है कि आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से वो घर में शौचालय नहीं बनवा पाया. तलाक के लिए अर्जी देने के बाद स्थानीय लोग और रिश्तेदारों के बीच हुए समझौते के बाद दोनों अलग हो गए.

'2 साल पहले शौचालय के लिए दिया थे रुपये'
स्थानीय मुखिया का कहना है कि धीरज को दो साल पहले इंदिरा आवास के तहत शौचालय बनवाने के लिए रुपये दिए गए थे लेकिन धीरज ने शौचालय नहीं बनवाया. याद रहे कि पहाड़पुर गांव को दो साल पहले स्वच्छता के लिए निर्मल गांव का पुरस्कार मिल चुका है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे काफी परे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement