Advertisement

पत्नी के हत्यारोपी ने जेल में लगाई फांसी

जींद के जिला जेल में हत्या के मामले में विचाराधीन एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.

कैदी की आत्महत्या के पीछे मानसिक बीमारी को वजह माना जा रहा है कैदी की आत्महत्या के पीछे मानसिक बीमारी को वजह माना जा रहा है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जींद,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

जींद के जिला कारागार में पत्नी की हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक बीमार चल रहा था.

जींद जिला जेल में बुधवार की अल सुबह जब कैदी नहाने के लिए बाथरूम में गए तो वहां उन्होंने परमिंदर नामक कैदी को फांसी पर लटके देखा. कैदियों ने फौरन इस बात की सूचना जेल में तैनात बंदी रक्षकों को दी.

Advertisement

जेल प्रशासन में इस से हड़कंप मच गया. जेल अधिकारी ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया. जेल अधिकारियों के मुताबिक कैदी परमिंदर मानसिक रूप से बीमार था. उसका इलाज भी किया जा रहा था. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शहर थाना प्रभारी तेजबीर सिंह ने बताया कि उन्हें जेल में एक कैदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर पता चला कि कैदी का नाम परमिंदर था. वह अपनी पत्नी पूजा की हत्या करने का आरोपी था. उस पर मामला चल रहा था.

पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के पीछे मानसिक रूप से बीमार होना ही सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा है. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. मृतक कैदी का शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement