Advertisement

UP: प्रेम प्रसंग में पत्नी ने की पति की हत्या, काटा प्राइवेट पार्ट

शादी के बाद भी गायत्री और रंजीत के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा. योजना के तहत 13 मई को गायत्री दवा लेने के बहाने अपने पति संजीव के साथ बाइक से एटा आई, जहां तीनों ने नशे की हालात में संजीव की गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

पति की हत्या के आरोप में पत्नी, उसका प्रेमी गिरफ्तार पति की हत्या के आरोप में पत्नी, उसका प्रेमी गिरफ्तार
आशुतोष कुमार मौर्य
  • एटा (यूपी),
  • 19 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा से प्रेम प्रसंग में पत्नी द्वारा पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की लाश 14 मई को नग्न अवस्था में मिली थी और उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि हत्या में दोनों के अलावा एक और व्यक्ति की संलिप्तता का पता चला है. पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान मृतक की पत्नी गायत्री, उसके प्रेमी रंजीत उर्फ रामू और रंजीत के दोस्त राजेश शाक्य के तौर पर की है. वहीं मृतक की पहचान फिरोजाबाद के नगला भूड़ गांव के रहने वाले संजीव शाक्य के रूप में की है. तीसरा आरोपी राजेश शाक्य अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, एटा के एडिशनल SP संजय कुमार ने बताया कि 14 मई को थाना रिजोर के कुरीना दौलतपुर मोड़ के नजदीक स्थित भोला कृषि फार्म की बाउंड्री के अंदर संजीव शाक्य का शव नग्न अवस्था में मिला था. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

Advertisement

शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर उसकी पत्नी गायत्री और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था और मामले की जांच में जुट गई थी. एडिशनल एसपी ने बताया कि गुरुवार की शाम रिजोर थाने के थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह भदौरिया को मुखबिर से आरोपियों के बारे में सूचना मिली.

पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर एटा-शिकोहाबाद रोड पर बख्शीपुर तिराहा से मृतक की पत्नी गायत्री और उसके प्रेमी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. दोनों ने हत्या में अपने एक और साथी राजेश की संलिप्तता का राज भी उगल दिया.

पूछताछ के दौरान पता चला कि गायत्री शादी से पहले से रंजीत से प्रेम करती थी. दोनों के बीच करीब 5 साल से प्रेम संबंध चल रहे थे. लेकिन गायत्री के घरवालों को जब यह बात पता चली तो घरवालों ने उसकी शादी संजीव शाक्य से कर दी.

चाची ने काटा रेपिस्ट भतीजे का प्राइवेट पार्ट

शादी के बाद भी गायत्री और रंजीत के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा और रंजीत खुद को गायत्री का रिश्तेदार बताकर अपने दोस्त राजेश के साथ गायत्री के ससुराल आने-जाने लगा. हालांकि रंजीत अधिकतर गायत्री के पति संजीव की गैर-मौजूदगी में ही उसके ससुराल जाता.

Advertisement

इस बीच एक दिन गायत्री के ससुर ने अपनी बहू को रंजीत के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया और रंजीत को खरी-खोटी सुनाकर घर से निकाल दिया. आरोपियों ने बताया कि उसी दिन से गायत्री और रंजीत ने राजेश के साथ मिलकर संजीव को रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी.

इसी योजना के तहत 13 मई को गायत्री दवा लेने के बहाने अपने पति संजीव के साथ बाइक से एटा आई. एटा में रामू, राजेश और गायत्री ने मिलकर संजीव को पहले कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दीं.

तीनों इसके बाद नशे की हालात में संजीव को ऑटो से कुरीना दौलतपुर मोड़ ले गए और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं गायत्री ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट तक काट डाला और शव को वहीं भोला कृषि फार्म की बाउंड्री के अंदर फेंककर तीनों फरार हो गए.

बहू ने ससुर का किया क़त्ल

हालांकि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदहवासी में भागते हुए रंजीत का मोबाइल कहीं गिर गया. तीनों पहले बाइक से एटा आए, जहां गायत्री और रामू दिल्ली भाग गए. जबकि मृतक संजीव की मोटरसाइकिल लेकर राजेश अपने गांव चला गया. राजेश शाक्य इस समय फरार चल रहा है.

Advertisement

एटा के एडिशनल SP संजय कुमार ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने वाली टीम को 15,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement