Advertisement

क्या अमानतुल्ला खान के इफ्तार में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल?

अमानतुल्ला खान वही विधायक हैं जिन्होंने 2 महीने पहले पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास पर बीजेपी और आरएसएस के साथ सांठगांठ कर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था. अमानतुल्ला के आरोपों के बाद पार्टी में लगभग दो फाड़ की स्थिति दिखाई दे रही थी.

अरविंद केजरीवाल और अमानतुल्ला खान अरविंद केजरीवाल और अमानतुल्ला खान
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

आम आदमी पार्टी से निलंबित ओखला के विधायक अमानतुल्ला खान ने गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. लेकिन सबकी नजरें इस बात पर रहेंगी कि मुख्यमंत्री और पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल इस इफ्तार में शिरकत करेंगे या नहीं.

यह बात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अमानतुल्ला खान वही विधायक हैं जिन्होंने 2 महीने पहले पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास पर बीजेपी और आरएसएस के साथ सांठगांठ कर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था. अमानतुल्ला के आरोपों के बाद पार्टी में लगभग दो फाड़ की स्थिति दिखाई दे रही थी. इन्हीं आरोपों के चलते आम आदमी पार्टी ने अमानतुल्ला खान को पार्टी से निलंबित कर दिया था और कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाकर पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश की थी.

Advertisement

अमानतुल्ला खान को सस्पेंड किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की कई समीतियों में अमानतुल्ला को जगह दे दी लेकिन वह तमाम विधायक जो कुमार विश्वास के करीब दिख रहे थे उनके पर कतर दिए गए. इतना ही नहीं अमानतुल्ला विवाद के बाद कुमार विश्वास के साथ खड़े पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद कपिल बागी हो गए और उन्हें आम आदमी पार्टी से निलंबन भी झेलना पड़ा.

इन तमाम विवादों के बीच सबकी नजर अमानतुल्ला खान के इफ्तार पर होगी कि क्या अरविंद केजरीवाल पार्टी से सस्पेंड विधायक और खासकर वह विधायक जिसने कुमार विश्वास जैसे बड़े नेता पर संगीन इल्जाम लगाए हैं. उनके इफ्तार की दावत में शरीक होंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement