Advertisement

शाम ढलते ही मयखाना बन जाती है पुलिस चौकी, वीडियो वायरल

यह मामला उस वक्त उजागर हुआ जब उसी चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने इसका विरोध किया. वह पुलिसकर्मी न तो शराब पीता है और न ही मीट खाता है. जब लगातार कहने पर अन्य पुलिसकर्मी नहीं माने तो उसने एक वीडियो बनाकर यह वायरल कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पुनीत शर्मा
  • गाजियाबाद,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

  • शराब का गिलास लिए वीडियो में नजर आए पुलिसकर्मी
  • वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शाम ढलते ही पुलिस चौकी मयखाना बन जाती है. जी हां, यह सुनकर आपको भले ही आश्चर्य हो रहा हो, लेकिन यह हकीकत उस वक्त सामने आ गई जब विजय नगर इलाके की सेक्टर नौ चौकी के अंदर शाम ढलते पुलिसकर्मी वर्दी में ही शराब पीते नजर आए.

Advertisement

चौकी के अंदर पुलिसकर्मी शराब का गिलास लिए वीडियो में नजर आए जबकि कुछ बिना वर्दी के पुलिसकर्मी से बातचीत करते नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. आला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद इस मामले में एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है.

ये भी पढ़ें: J-K: बॉर्डर पर PAK की बौखलाहट, पुंछ में नागरिकों पर हमला, 2 की मौत

वीडियो में पुलिसकर्मी मीट बनाते और पैग छलकाते हुए नजर आ रहे हैं. यह पूरा मामला गाजियाबाद के थाना विजय नगर इलाके के सेक्टर नौ चौकी का है. सूत्रों की मानें तो यह पुलिस चौकी शाम ढलते ही मयखाने में तब्दील हो जाती है और आए दिन यहां पर मीट बनाया जाता है.

यह मामला उस वक्त उजागर हुआ जब उसी चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने इसका विरोध किया. वह पुलिसकर्मी न तो शराब पीता है और न ही मीट खाता है. जब लगातार कहने पर अन्य पुलिसकर्मी नहीं माने तो उसने एक वीडियो बनाकर यह वायरल कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: इंटरनेट बैन-धारा 144 पर नहीं चलेगी सरकारी मनमर्जी, कश्मीर पर SC के फैसले से हुआ साफ

इसके बाद से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है. वीडियो से पता चल रहा है कि एक पुलिसकर्मी लगातार शराब पीने का विरोध कर रहा है. जबकि शराब पीने वाले पुलिसकर्मी उस पुलिसकर्मी से लगातार बोल रहे हैं कि वह उसका सम्मान करते हैं. इसलिए वह शांत रहे और विरोध करने वाले पुलिसकर्मी के द्वारा लगातार यह बोला जा रहा है कि पूरी पुलिस चौकी में बदबू फैल रही है और आए दिन होने वाले इस तरह के माहौल को बंद किया जाए. लेकिन यह तस्वीर साफ बयां कर रही है कि किस तरह से पुलिस चौकी में खुलेआम मीट बनाकर शराब के पैग छलकाए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement