Advertisement

श्री हरमंदिर पटना साहिब को उड़ाने की धमकी देने के मामले में महिला गिरफ्तार

पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरूद्वारे को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी महिला इससे पहले भी जेल जा चुकी है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.

धमकी मामले में महिला गिरफ्तार धमकी मामले में महिला गिरफ्तार
सुजीत झा
  • पटना,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरूद्वारे को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी महिला इससे पहले भी जेल जा चुकी है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.

28 फरवरी को पटना सिटी थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब थाने में एक पुलिसकर्मी के फोन पर धमकी भरा एक मैसेज आया. मैसेज में 24 घंटे के अंदर तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरूद्वारे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पटना पुलिस फौरन सक्रिय हो गई और जल्द ही उस नंबर को ट्रेस कर लिया गया, जिससे मैसेज भेजा गया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए वह सबसे पहले सिम बेचने वाले दुकानदार के पास पहुंचे. पुलिस ने चौक थाने के बेगमपुर इलाके से दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. दुकानदार से पूछताछ में पता चला कि सिम औरंगाबाद जिले के कोलवर गांव की रहने वाली किसी पूनम देवी नामक महिला के नाम पर खरीदा गया है.

पुलिस को जांच में पता चला कि पूनम देवी पहले भी एक साल की जेल की सजा काट चुकी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. चौक थाने के थानाध्यक्ष अशोक पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से जानकारी ली जा रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोबाइल पर धमकी देने का काम महिला ने किया है या फिर किसी ने साजिशन उसे फंसाया है.

Advertisement

गौरतलब है कि पटना में तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब सिखों के दसवें गुरू गुरूगोविंद सिंह की जन्मस्थली है. इसी साल यहां उनके 350वें जन्मोत्सव पर बड़े धूमधाम से प्रकाश उत्सव मनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement