
देश की राजधानी दिल्ली में महिला की क्षत-विक्षत लाश मिलने से सनसनी फैल गई. कत्ल के आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. मृतका आरोपी के छोटे भाई की पत्नी थी. आरोपी को अपनी भाभी के चरित्र पर शक था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका का नाम कलावती था. वह एक निजी फैक्ट्री में काम करती थी. आरोपी रामशंकर स्क्रैब का व्यापारी है. पुलिस के अनुसार, रोहिणी स्थित बुध विहार इलाके की रहने वाली कलावती शुक्रवार से लापता थी. विजय विहार थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
शनिवार को रामशंकर ने खुद पुलिस को फोन किया और बताया कि उसने अपने छोटे भाई की पत्नी का कत्ल कर दिया है. कत्ल का कबूलनामा सुनकर एक बार के लिए पुलिस भी सकते में आ गई. पुलिस मौके पर पहुंची और रामशंकर की निशानदेही पर उन्होंने कलावती की क्षत-विक्षत लाश बरामद की.
लाश का सिर और हाथ-पैर गायब थे. रामशंकर ने बताया कि उसने सिर और हाथ-पैर वहां से गुजर रहे एक टेंपो में डाल दिए थे. उसने पुलिस को बताया कि कलावती का चाल-चलन ठीक नहीं था. उसने कई बार कलावती को समझाया लेकिन वह नहीं मानी. समाज में बदनामी के डर से उसने कलावती को मौत के घाट उतार दिया.
वहीं पुलिस को शक है कि एक अकेला इंसान कत्ल की इस तरह की वारदात को आखिर कैसे अंजाम दे सकता है. फिलहाल पुलिस ने रामशंकर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस कई एंगल से केस की जांच में जुटी है.
अनुज मिश्रा