Advertisement

ट्रेन में महिला की गला रेतकर हत्या

यूपी के शाहजहांपुर में एक पैसेंजर ट्रेन में महिला की गला रेतकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जीआरपी ने शाहजहांपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के एक कोच से महिला शव बरामद किया है. शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

हत्या की सनसनीखेज वारदात हत्या की सनसनीखेज वारदात
मुकेश कुमार/IANS
  • शाहजहांपुर,
  • 04 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर में एक पैसेंजर ट्रेन में महिला की गला रेतकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जीआरपी ने शाहजहांपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के एक कोच से महिला शव बरामद किया है. शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन करीब आठ दिन से रद्द थी. इस कारण ट्रेन के कोच शाहजहांपुर रेलवे यार्ड में खड़े थे. रविवार को ट्रेन रवाना किया जाना था, इसलिए कर्मचारी सफाई के लिए कोच में घुसे. वहां बदबू आने पर सीट के नीचे देखा तो एक महिला का शव पड़ा मिला

जीआरपी के मुताबिक, महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली है. इसके बाद महिला के शव का फोटो कराकर आसपास के थानों पर भेजे गए हैं. सुराग के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement