Advertisement

यूपीः लूट के बाद महिला को ट्रेन से फेंका

उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन के पास छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी जा रही एक महिला को बदमाशों ने लूटपाट करने के बाद चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. इस हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई.

जीआरपी ने अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है जीआरपी ने अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है
परवेज़ सागर/अनूप श्रीवास्तव
  • बलिया,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन के पास छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी जा रही एक महिला को बदमाशों ने लूटपाट करने के बाद चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. इस हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई.

दरअसल, बलिया के मलदेपुर निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी का इलाज कराने वाराणसी जा रहे थे. तभी ट्रेन में बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी. और बदमाशों ने बीमार महिला पूनम को भी निशाना बना लिया. उन्होंने पूनम से सोने की कान की बाली, मंगलसूत्र और पायल छीन लिए. जब पूनम ने इस बात विरोध किया तो बदमाशों ने उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया.

Advertisement

पीड़ित महिला ने बताया कि नीचे गिरने के बाद वह रेलवे लाइन के किनारे चिल्लाती रही. उसकी आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. महिला ने रेलवे पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने रेलवे पुलिस से मदद मांगी थी लेकिन उनकी तरफ से कोई मदद नहीं मिली.

बलिया जीआरपी के एसओ बृजराज सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से जैसे ही सूचना मिली. वे लोग दल बल के साथ चितबड़ागांव की तरफ रवाना हो गए. चितबड़ागांव के एसओ ने भी बदमाशों को खोजने का प्रयास किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला.

घायल महिला को फौरन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक उन्हें इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही कार्यवाई की जायेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement