Advertisement

अब हिजाब पहनकर खेल सकेंगी महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी

एफआईबीए ने एक बयान में कहा है, 'कुछ देशों में सिर ढकना या शरीर ढकने की परंपरा एफआईबीए के पुराने सिर ढकने के नियम के खिलाफ थी, इस नियम को बदलने के लिए यह नया प्रस्ताव लाया गया है.'

महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी को हिजाब पहन कर खेलने की मिली अनुमित महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी को हिजाब पहन कर खेलने की मिली अनुमित
IANS
  • मास्को,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

विश्व नियामक संस्था-अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ (एफआईबीए) ने मैच के दौरान मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनने की इजाजत दे दी है. हांगकांग में गुरुवार को हुई एफआईबीए की बैठक में किए गए बदलावों के मुताबिक इस साल अक्टूबर से शुरू हो रहे मैचों में खिलाड़ियों को अपना सिर ढकने की इजाजत होगी.

एफआईबीए ने एक बयान में कहा है, 'कुछ देशों में सिर ढकना या शरीर ढकने की परंपरा एफआईबीए के पुराने सिर ढकने के नियम के खिलाफ थी, इस नियम को बदलने के लिए यह नया प्रस्ताव लाया गया है.'

Advertisement

कतर में महिला बास्केटबाल टीम ने हिस्सा लेने से कर दिया था मना
2014 एशियन गेम्स में हिस्सा लेने आई कतर की महिला बास्केटबॉल टीम ने आयोजकों व फेडरेशन द्वारा उन्हें हिजाब पहनकर खेलने की अनुमति ना देने का कड़ा विरोध किया था, क्योंकि उन्हें मंगोलिया के खिलाफ मैच में हिजाब पहनने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. उनकी बास्केटबॉल टीम ने फाइनल मैच से पहले एशियन गेम्स छोड़कर जाने का फैसला ले लिया और वापस स्वदेश रवाना हो गए. कतर की महिला बास्केटबॉल टीम के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 महिला खिलाड़ी और उनके कोच दोहा वापस लौट आए थे. महिला खिलाड़ियों ने इसलिए अपना विरोध प्रकट किया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement