Advertisement

छुट्टी लेने पर पेट्रोल पंप मालिक ने कर्मचारी को बांधकर पीटा, 10 मिनट में बरसाए 100 हंटर

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पेट्रोल पंप मालिक ने अपने कर्मचारी को खंभे से बांध कर हंटर से पीटा. यही नहीं, दंबग मालिक ने ही पिटाई का वीडियो भी बनाया. दरअसल, अजय नाम के इस कर्मचारी का एक्सीडेंट हो गया था और इस वजह से वो काम पर नहीं आया.

पेट्रोल पंप मालिक ने कर्मचारी को पीटा पेट्रोल पंप मालिक ने कर्मचारी को पीटा
अजीत तिवारी
  • हौशंगाबाद,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी को बगैर बताए छुट्टी लेना भारी पड़ा. उसे बुलवाकर हंटर से पिटाई की गई. पेट्रोल मालिक ने कर्मचारी को बांधकर जमकर पीटा.

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पेट्रोल पंप मालिक ने अपने कर्मचारी को खंभे से बांध कर हंटर से पीटा. यही नहीं, दंबग मालिक ने ही पिटाई का वीडियो भी बनाया. दरअसल, अजय नाम के इस कर्मचारी का एक्सीडेंट हो गया था और इस वजह से वो काम पर नहीं आया.

Advertisement

बिना बताए छुट्टी लेने की ये बात दबंग पेट्रोल पंप मालिक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने दो कर्मचारियों की मदद से अजय को बुलवाया और रस्सी से बांध दिया. इसके बाद उस पर एक के बाद एक कई हंटर बरसाने लगा.

इस दौरान कर्मचारी अपनी मजबूरी बताता रहा लेकिन उसके मालिक ने उसकी एक न सुनी और बिना तरस खाए हंटर बरसाता रहा. उसने 10 मिनट के भीतर कम से कम 100 हंटर बरसाए.

कर्मचारी ने वहां से छूटते ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने ही ये वीडियो निकाला और इसके आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी को पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement