Advertisement

चीन को पछाड़कर दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ेगा भारत: वर्ल्ड बैंक

वर्ल्ड बैंक के अनुमान के मुताबिक साल 2016 में भारत सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था होगी. इतना ही नहीं भारत ग्रोथ रेट के लिहाज से चीन को भी पछाड़ देगा.

भारत 2016 में 7.8 फीसदी की ग्रोथ रेट से बढ़ेगा भारत 2016 में 7.8 फीसदी की ग्रोथ रेट से बढ़ेगा
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

भले ही सरकार ने संसद में आर्थिक छमाही समीक्षा पेश करते हुए वित्‍त वर्ष 2015-16 में देश की GDP ग्रोथ रेट 8.1-8.5 फीसदी से घटाकर 7-7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया हो.

लेकिन वर्ल्ड बैंक ने 2016 में भारत की विकास दर का जो अनुमान लगाया है वह वाकई आशाजनक है. वर्ल्ड बैंक के अनुमान के मुताबिक साल 2016 में भारत सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था होगी. इतना ही नहीं भारत ग्रोथ रेट के लिहाज से चीन को भी पछाड़ देगा.

Advertisement

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की ग्रोथ रेट 2016 में 7.8 फीसदी होगी. वहीं, चीन के लिए यह अनुमान 6.7 फीसदी का है जो कि भारत से कम है. इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था समग्र रूप से 2.9 फीसदी के रेट से आगे बढ़ेगी जो 2015 के अनुमानित 2.4 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है.

रिपोर्ट में दक्षिण एशिया के सबसे तेजी से विकास करने की बात भी कही गई है. इसके अलावा कई अन्य देशों के लिए ग्रोथ रेट का अनुमान व्यक्त करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश 6.7 फीसदी और पाकिस्तान 5.5 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगा . वहीं, ब्रिक्स देशों में रूस की अर्थव्यवस्था 2016 में 0.7 फीसदी और ब्राजील की अर्थव्यवस्था में 2.5 फीसदी गिरावट का अनुमान व्यक्त किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि अभी हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (सीआईडी) के अनुसंधानकर्ताओं ने ऐसा अनुमान जताया था कि भारत के अगले दस सालों में दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement