Advertisement

बुक फेयर में जाइए, टिकट मेट्रो स्टेशन पर ही कटाइए

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के मुताबिक प्रगति मैदान में 7 जनवरी से 15 जनवरी तक विश्व पुस्तक मेला आयोजित हो रहा है.

7 से 15 जनवरी तक विश्व पुस्तक मेले का आयोजन 7 से 15 जनवरी तक विश्व पुस्तक मेले का आयोजन
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला रविवार से शुरू होने जा रहा है, लेकिन किताबों के इस मेले में जाने के लिए आपको प्रगति मैदान की टिकट खिड़की पर धक्के खाने की ज़रूरत नहीं है. अगर आप मेट्रो से प्रगति मैदान जा रहे हैं, तो मेट्रो स्टेशन पर ही आपको विश्व पुस्तक मेले का टिकट मिल जाएगा.

डीएमआरसी ने मेट्रो के कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर काउंटर खोले हैं, जहां से प्रगति मैदान में चल रहे पुस्तक मेले की टिकट लिए जा सकते हैं. ये स्टेशन मेट्रो की अलग-अलग लाइनों पर पड़ने वाले मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे, ताकि यात्री किसी भी लाइऩ पर यात्रा करने के दौरान इन स्टेशनों से टिकट खरीद सकें.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के मुताबिक प्रगति मैदान में 7 जनवरी से 15 जनवरी तक विश्व पुस्तक मेला आयोजित हो रहा है, इसके लिए टिकट काउंटर लाइन नंबर एक यानी दिलशाद गार्डन रिठाला रूट पर दिलशाद गार्डन, कश्मीरी गेट, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा, रोहिणी वेस्ट और रिठाला मेट्रो स्टेशन पर टिकट खरीदे जा सकते हैं.

अगर आप गुरुग्राम लाइन पर सफर कर रहे हैं, तो इस रूट पर जहांगीरपुरी, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, चांदनी चौक, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, आईएनए, हौज खास, साकेत, एमजी रोड, हुडा सिटी सेंटर स्टेशनों से टिकट खरीदे जा सकते हैं.

ब्लू लाइन यानी द्वारका नोएडा वैशाली लाइन पर नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर 18, वैशाली, आनंद विहार, प्रगति मैदान, राजेंद्र प्लेस, कीर्तिनगर, जनकपुरी वेस्ट, द्वारका मोड और द्वारका सेक्टर 21 पर विश्व पुस्तक मेला के टिकट मिलेंगे.

Advertisement

इसी तरह मेट्रो की ग्रीन लाइन पर अशोक पार्क मेन, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार ईस्ट और मुंडका स्टेशन पर टिकट काउंटर लगाए गए हैं. वॉयलेट लाइन पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नेहरू प्लेस, सरिता विहार, बदरपुर, सराय, एनएचपीसी चौक, मेवाला महाराजपुर, सेक्टर 28, बड़खल मोड, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम चौक, बाटा चौक और एस्कॉर्ट मुजेसर पर विश्व पुस्तक मेले के टिकट उपलब्ध होंगे. इसी के साथ एअरपोर्ट मेट्रो लाइन के धौला कुआं और आईजीआई एअरपोर्ट स्टेशनों पर पुस्तक मेले के लिए टिकट काउंटर खोले गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement