Advertisement

आत्मघाती गोल से शुरू हो गई थी क्रोएशिया की उल्टी गिनती, फ्रांस ऐसे पड़ा भारी

मैच का पहला गोल फ्रांस के हिस्से आया, लेकिन यह आत्मघाती गोल था जो क्रोएशिया के मारियो मांडजुकिक ने किया.

मारियो मांडजुकिक मारियो मांडजुकिक
तरुण वर्मा/विश्व मोहन मिश्र
  • मॉस्को,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

महत्वपूर्ण मौकों पर स्कोर करने की अपनी काबिलियत और भाग्य के दम पर फ्रांस ने फीफा विश्व कप के रोमांचक फाइनल में दमदार क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

लगातार तीन मैच अतिरिक्त समय में जीत फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के फाइनल में पहुंची क्रोएशिया पहली बार फाइनल में जाने के मौके को जीत में नहीं बदल सकी.

Advertisement

क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंचा था. उसने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए और अपने कौशल और चपलता से दर्शकों का दिल भी जीता, लेकिन आखिर में जालटको डालिच की टीम को उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा.

फ्रांस बना FIFA का सिकंदर, क्रोएशिया को हरा 20 साल बाद फिर वर्ल्ड कप पर किया कब्जा

चार मैचों में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करने वाली क्रोएशिया रविवार को कहीं न कहीं किस्मत की मारी रही. मैच का पहला गोल फ्रांस के हिस्से आया, लेकिन यह आत्मघाती गोल था जो क्रोएशिया के मारियो मांडजुकिक ने किया. यह विश्व कप के फाइनल में हुआ पहला आत्मघाती गोल था, जिसने क्रोएशिया को निराश कर दिया.

FIFA world cup: फ्रांसीसी कोच डेसचैम्प्स रिकॉर्ड बुक में शामिल

इसी गोल से क्रोएशिया की उल्टी गिनती शुरू हो गई. हालांकि इवान पेरिसिक ने उसे बराबर कर दिया था, लेकिन फ्रांस को 38वें मिनट में मिली पेनल्टी ने कहीं न कहीं यह बता दिया था कि यह दिन क्रोएशिया का नहीं है. और अंत भी यही हुआ.

Advertisement

पहले हाफ में जबरदस्त खेलने वाली क्रोएशिया की टीम दूसरे हाफ में फ्रांस द्वारा किए गए दो गोल के सामने बिखर गई और पहले खिताब से चूक गई. क्रोएशिया ने बेशक हार झेली हो, लेकिन वह दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों का दिल जीतने में सफल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement