Advertisement

दुनिया की सबसे सस्ती एयरलाइंस में शामिल हुई भारत की ये एयरलाइन

अगर आप सस्ते में हवाई सफर करना चाहते हैं, तो आप एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो एयरलाइंन से सफर करने की योजना बना सकते हैं. इन दोनों एयरलाइन को दुनिया की सबसे सस्ती एयरलाइंस की सूची में क्रमश: दूसरे और पांचवें नंबर पर रखा गया है.

इंडिगो इंडिगो
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

अगर आप सस्ते में हवाई सफर करना चाहते हैं, तो आप एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो एयरलाइंन से सफर करने की योजना बना सकते हैं. इन दोनों एयरलाइन को दुनिया की सबसे सस्ती एयरलाइंस की सूची में क्रमश: दूसरे और पांचवें नंबर पर रखा गया है. मेलबर्न स्थ‍ित रोम2रियो की तरफ से जारी ग्लोबल फ्लाइट रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

Advertisement

एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया की सब्स‍िड‍री है. इस रिपोर्ट में जेट एयरवेज को 12वें और एयर इंडिया को 13वें पायदान पर काबिज किया गया है. फर्म ने दुनियाभर की 200 से ज्यादा एयरलाइंस के किराये का अध्ययन करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है. इसमें फर्म ने हर एयरलाइन का प्रति किलोमीटर किराये का हिसाब लगाया है. इसके आधार पर ही इन्हें रैंक‍िंग दी है.

जहां भारत की दो एयरलाइन टॉप 5 में शामिल हुई हैं. वहीं, दुनिया की सबसे सस्ती एयरलाइन का तमगा एयर एश‍िया एक्स को दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्रति किलोमीटर औसतन खर्च 0.08 डॉलर है. वहीं, इंडिगो का औसत खर्च प्रति किलोमीटर 0.10 डॉलर है. वहीं, एयर एश‍िया एक्स का प्रति किलोमीटर का औसत खर्च 0.07 डॉलर प्रति किलोमीटर है.

Advertisement

एयर इंडिया एक्सप्रेस खाड़ी देशों और सिंगापुर को कनेक्ट करती है. वहीं, इंडिगो भारतीय शहरों को खाड़ी देशों, बैंगकॉक, कोलंबो और काठमांडु से जोड़ती है. 5 सबसे सस्ती एयरलाइन में 4 एश‍िया से ही हैं.

जहां एयर एश‍िया एक्स पहले पायदान पर है. दूसरे नंबर पर एयर इंडिया एक्सप्रेस है. पांचवें नंबर पर इंडिगो है. इन दोनों के अलावा टॉप 5 में इंडोनेश‍िया एयर एश‍िया और प्राइमेरा एयर शामिल है. इस रिपोर्ट में इन एयरलाइन के अलावा एतिहाद, वॉउ एयर, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य शामिल हैं. रोम2रियो के मुताबिक उन्होंने इस आकलन के लिए हर एयरलाइन के इकोनॉमी क्लास के किराये की गणना की है. यह किराया साल के शुरुआत के दो म‍हीनों का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement