Advertisement

World T20: अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को चार रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका के लिए डुमिनी (67) और डिकॉक (56) ने शानदार 77 रनों की साझेदारी की. इसके जवाब में भारतीय टीम से शिखर धवन (73) और सुरेश रैना (41) के बीच चौथे विकेट की 94 रन की साझेदारी हुई, लेकिन मैच हाथ से निकल गया.

शि‍खर धवन ने बनाए शानदार 73 रन, लेकिन... शि‍खर धवन ने बनाए शानदार 73 रन, लेकिन...
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • मुंबई,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

जेपी डुमिनी और क्विंटन डिकॉक के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 से पूर्व रोमांचक अभ्यास मैच में भारत को चार रनों से हरा दिया. शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को मात देने के लिए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 20 आवरों में 192 रन ही बना सकी. भारत की ओर से शि‍खर धवन ने शानदार 73 बनाए.

Advertisement

चला साझेदारियों का दौर
दक्षिण अफ्रीका के लिए डुमिनी (67) और डिकॉक (56) ने शानदार 77 रनों की साझेदारी की. दक्षि‍ण अफ्रीका की टीम ने आठ विकेट पर 196 रन बनाए. डुमिनी ने 44 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे, जबकि डिकॉक ने रिटायर होने से पहले 33 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के जड़े.

इसके जवाब में भारतीय टीम से शिखर धवन (73) और सुरेश रैना (41) के बीच चौथे विकेट की 94 रन की साझेदारी के बावजूद तीन विकेट पर 192 रन ही बना सकी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (16 गेंद में नाबाद 31) और युवराज सिंह (आठ गेंद में नाबाद 16) ने चार ओवर में 51 रन की अटूट साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

टीम इंडिया ने की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. उसने 16 रन तक ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (10) और विराट कोहली (01) के विकेट गंवा दिए. रोहित को काइल एबोट ने एलबीडब्लू आउट किया, जबकि कोहली ने डेल स्टेन की गेंद पर विकेटकीपर डिकॉक को कैच थमाया.

Advertisement

बाद में धवन और रहाणे ने मोर्चा संभाला. धवन ने एबोट, जबकि रहाणे ने क्रिस मौरिस की गेंद पर दो-दो चौके मारे. दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 47 रन तक पहुंचाया. लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अगले ओवर में रहाणे को बोल्ड करके भारत को तीसरा झटका दिया. रहाणे ने 11 रन बनाए.

खूब पिटे, लेकिन जीत चुरा ले गए मौरिस
धवन ने मौरिस की गेंद पर लगातार दो चौके मारे, जबकि सुरेश रैना ने भी आरोन फांगिसो पर छक्का जड़ा. इस तरह भारत ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 84 रन बनाए. भारत को अंतिम चार ओवर में जीत के लिए 55 रन की दरकार थी और इसी समय धवन और रैना रिटायर हो गए, जिससे जिम्मेदारी युवराज और कप्तान धोनी पर आ गई. धवन ने 53 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके जड़े, जबकि रैना की 26 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे.

धोनी ने मौरिस की लगातार गेंदों पर दो चौके जड़े, जबकि स्टेन की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका मारा. युवराज ने भी अगले ओवर में एबोट पर चौका और छक्का जड़ा, जिससे भारत को अंतिम ओवर में 14 रन की जरूरत थी. लेकिन मौरिस के इस ओवर में सिर्फ 10 रन बने.

Advertisement

डु प्लेसिस ने आते ही जड़े चौके
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे ओवर में ही हाशिम अमला (05) का विकेट गंवा दिया. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमाया. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आते ही बुमराह पर दो चौके जड़े. सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने भी मोहम्मद शमी की गेंद पर तीन चौके मारे. डु प्लेसिस ने भी शमी पर चौका जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे. उन्होंने सात गेंद में 12 रन बनाए.

डुमिनी ने पांचवें ओवर में बुमराह पर लगातार दो चौके मारे, जबकि डिकॉक ने भी इसी ओवर में लगातार दो चौके जड़कर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. इस ओवर में 20 रन बने. डिकॉक ने अगले ओवर में हरभजन सिंह की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का जड़ा. टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 67 रन बनाए.

छक्के के साथ पवन नेगी का स्वागत
डिकॉक ने बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी का स्वागत छक्के के साथ किया. फिर रविंद्र जडेजा की गेंद पर चौके के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. डुमिनी ने जडेजा पर छक्का जड़ा, लेकिन इस ओवर के अंत में डिकॉक रिटायर हो गए. डुमिनी और डेविड मिलर (18) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. मिलर ने सुरेश रैना की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. डुमिनी ने भी शमी पर छक्का जड़ा और फिर पांड्या की गेंद पर एक रन के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. पांड्या ने हालांकि अगली गेंद पर मिलर को धोनी के हाथों कैच करा दिया.

Advertisement

मौरिस ने भी लगाए चौके-छक्के
रिली रोसेयू (11) ने आते हुए पांड्या पर छक्का और चौका जड़ा, लेकिन उनके अगले ओवर में जडेजा को कैच दे बैठे. एक गेंद बाद डेविड वाइसी (00) भी धोनी को कैच देकर पवेलियन लौटे, जिससे 18वें ओवर में टीम का स्कोर छह विकेट पर 171 रन हो गया. क्रिस मौरिस (14) ने भी पांड्या पर लगातार दो चौके मारे और फिर बुमराह पर भी चौका जड़ा. लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर बोल्ड हो गए.

डुमिनी ने शमी के पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन इसके बाद जडेजा को कैच दे बैठे. फरहान बेहरदीन (05) भी रन आउट हुए. भारत की ओर से पांड्या ने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए. शमी ने 37 जबकि बुमराह ने 51 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement