Advertisement

यहां बना दुनिया का सबसे बड़ा दीया, अब हर घर में होगी दिवाली की रोशनी...

दिवाली के मौके पर साम्प्रदायिक सौहार्द फैलाने और देश में हो रही कन्या भ्रूण हत्याओं को रोकने का संदेश देने के लिए चंडीगढ़ में दुनिया का सबसे बड़ा दीया बनाया गया है...

दिवाली के मौके पर बना दुनिया का सबसे बड़ा दीया. दिवाली के मौके पर बना दुनिया का सबसे बड़ा दीया.
खुशदीप सहगल/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

दिवाली की तड़क-भड़क में मिट्टी के दीए बीते दिनों की बात होते जा रहे हैं. ऐसे में जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने दुनिया के सबसे बड़े मिट्टी के दीये का निर्माण कराया है. इस दीये को दुनिया में कद में सबसे छोटी बेटी ज्योति आम्गे ने रोशन किया.

दीये के निर्माण का उद्देश्य दुनिया को खास संदेश देना है. ये संदेश है- साम्प्रदायिक सौहार्द फैलाने और कन्या भ्रूण हत्याएं रोकने का. ढाई फीट ऊंचे और साढ़े पांच फीट चौड़े दीये का निर्माण मुस्लिम कारीगरों ने किया है. इसमें एक बार में 100 किलो देसी घी समा सकता है.

Advertisement

जहां मिट्टी के दीयों को आधुनिकता ने लील लिया है, वहीं भ्रूण हत्याओं के अभिशाप की वजह से लिंग अनुपात गड़बड़ा रहा है. दीयों का इस्तेमाल कहीं होता भी है तो सिर्फ परंपरा को निभाने के लिए. मिट्टी के दीयों की जगह सस्ती मोमबत्तियों और बिजली के दीयों ने ले ली है. इन हालात में दीये बनाने वाले कारीगरों को दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है.

दीपावली के मौके पर दीये के साथ बेटी बचाने के संदेश से अधिक सार्थक और क्या हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement