Advertisement

500 और 2000 के नोट पर लिख दिया है कुछ, तो यहां कर सकते हैं जमा

आपके पास 500 और 2000 रुपये का कोई ऐसा नोट पड़ा है, जिस पर कुछ लिखा गया है. या फिर कोई ऐसा नोट, जिस पर रंग लग चुका है और इन नोटों को लेने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा है. अगर ऐसा है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आरबीआई ने साफ किया है कि आप इन नोटों को बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं. कोई भी बैंक ऐसा करने से इनकार नहीं कर सकता है.

लिखे हुए नोटों को लेने से इनकार नहीं कर सकते बैंक लिखे हुए नोटों को लेने से इनकार नहीं कर सकते बैंक
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

आपके पास 500 और 2000 रुपये का कोई ऐसा नोट पड़ा है, जिस पर कुछ लिखा गया है. या फिर कोई ऐसा नोट, जिस पर रंग लग चुका है और इन नोटों को लेने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा है. अगर ऐसा है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आरबीआई ने साफ किया है कि आप इन नोटों को बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं. कोई भी बैंक इन्हें लेने से इनकार नहीं कर सकता है.

Advertisement

आरबीआई के अध‍िकारियों ने दी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आरबीआई के अध‍िकारी आम लोगों को 500 और 2000 के नये नोट की सुरक्षा फीचर को लेकर जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान कई लोग इन नोटों को लेकर अपनी श‍िकायत और आशंकाओं को लेकर पहुंच रहे हैं. इसी दौरान आरबीआई अध‍िकारियों ने बताया कि अगर किसी के पास ऐसे नोट हैं, जिन पर कुछ लिखा हुआ है. या फिर ऐसे नोट हैं, जिन पर रंग लगा हुआ है. ऐसे नोटों को आप बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं.

बदलवा नहीं सकते ऐसे नोट

अध‍िकारियों ने बताया कि ऐसे नोटों को जमा करने से कोई भी बैंक इनकार नहीं कर सकता है. हालांकि ऐसे नोटों को आप बदलवा नहीं सकते हैं, बल्क‍ि ये नोट आपके बैंक खाते में जमा होंगे.

Advertisement

रिफंड नीति नहीं है

आरबीआई के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी  भाषा को बताया कि केंद्रीय बैंक पहले भी इस संबंध में भ्रम दूर कर चुका है। उन्होंने कहा, ''हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि नोट पर कुछ लिखा होने या रंग लग जाने की स्थित में भी वह वैध हैं। बैंक उन्हें लेने से इनकार नहीं कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि आरबीआई स्वच्छ नोटों की नीति का अनुसरण करता है। नए नोटो को लेकर अभी रिफंड नीति नहीं आई है इसलिए जिन नोटों पर कुछ लिखा है उन्हें बदलवाया नहीं जा सकता है पर खाते में जमा किया जा सकता है।

 10 रुपये के सभी सिक्के वैध

अध‍िकारियों ने बताया कि 10 रुपये के सभी तरह के सिक्के वैध हैं. कोई भी व्यक्ति इन्हें लेने से इनकार नहीं कर सकता. दरअसल मेले में कई लोग 10 रुपये के सिक्कों के इस्तेमाल को लेकर अपनी आशंकाएं लेकर आ रहे हैं. कई लोगों ने श‍िकायत की कि कुछ दुकानदार उनसे 10 रुपये के सिक्के नहीं ले रहे हैं. इस पर अध‍िकारियों ने बताया कि 10 रुपये के सभी सिक्के वैध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement