Advertisement

उत्तर कोरिया और सीरिया पर शी और ट्रंप ने की चर्चा

उत्तर कोरिया और सीरिया के मौजूदा हालात को लेकर बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा की. चीन के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
राम कृष्ण
  • बीजिंग/वॉशिंगटन,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

उत्तर कोरिया और सीरिया के मौजूदा हालात को लेकर बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा की. चीन के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. चीनी राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर दोहराया कि चीन अपने बेलगाम पड़ोसी उत्तर कोरिया पर लगाम लगाए. उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध के बावजूद लगातार मिसाइल और परमाणु हथियार बनाने में लगा हुआ है.

Advertisement

उत्तर कोरिया के इसी कदम के चलते अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप में अपना जंगी बेड़ा भेजा है, जिसके बाद से क्षेत्र में हालात बेहद बिगड़ गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया को सबक सिखाने की मंशा पहले ही जाहिर कर चुके हैं. इसके अलावा ट्रंप ने शी जिनपिंग से कहा है कि अगर चीन उत्तर कोरिया के मसले को निपटाने में मदद करता है, तो अमेरिका के साथ उसके रिश्ते बेहतर होंगे.

 

 

 

 

सीरिया समझने की भूल न करे US: उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका उसे सीरिया समझने की भूल न करे. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने कहा कि अगर अमेरिका ने उसे उकसाया, तो उनका देश परमाणु हमला कर सकता है. वहीं, दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति ह्वांग क्यो आन ने सेना से चौकस रहने और अमेरिकी फौज के साथ सहयोग बढ़ाने को कहा है. उन्होंने आशंका जताई कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण के अलावा कोई भी भड़काऊ कार्रवाई कर सकता है.

Advertisement

चीन ने कसी कमर
उत्तर कोरिया पर अमेरिकी हमले से उपजने वाले भावी हालात से निपटने के लिए चीन ने भी कमर कस ली है. चीन ने उत्तर कोरिया सीमा पर करीब डेढ़ लाख सैनिकों को तैनात कर दिया है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी फोर्स की मेडिकल और बैकअप यूनिटों को चीन-उत्तर कोरिया सीमा पर स्थित यालू नदी के किनारे तैनात किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement