Advertisement

शाओमी ने लॉन्च किया Mi Band 2, Oled स्क्रीन और हार्ट रेट सेंसर भी मिलेगा

काफी अफवाहों के  बाद आखिरकार शाओमी ने अपना सेकंड जेनेरेशन फिटनेस बैड Mi Band 2 लॉन्च किया है.

Mi Band 2 Mi Band 2
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने सेकंड जेनेरेशन Mi Band 2 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 149 युआन (लगभग 1,500 रुपये) है. इसमें कई खास फीचर्स हैं जो फिटनेस को ध्यान में रखकर दिए गए हैं.

इसमें Oled स्क्रीन के साछ हार्ट रेट सेंसर दिया गया है और यह ब्लूटूथ वायरलेस कनेक्टिविटी के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट होगा. इसमें भी पुराने Mi Band की तरह यूजर्स को इनकमिंग कॉल्स, एलार्म और फोन के नोटिफिकेशन मिलेंगे.

Advertisement

0.42 इंच ओलेड स्क्रीन वाले इस बैंड में 70mAh की बैट्री दी गई है जो 20 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. इसके डिस्प्ले में हार्ट रेट, स्टेप्स काउंट् और शो टाइम देख सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0 दिया गया है और यह वॉटर रेजिसटेंट भी है.

कंपनी के मुताबिक इसका वजन सिर्फ 7 ग्राम है और इसे यूजर कमफर्ट के लिए इसमें स्क्रिन फ्रेंडली थर्मोप्लास्टिक इलास्टॉर्मस मैटेरियल यूज किया गया है. इसे चार कलर ऑप्शन ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज और ग्रीन में खरीदा जा सकता है. फिलहाल इसकी बिक्री चीन में होगी और इसके ग्लोबल लॉन्च के बारे में नहीं बताया गाय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement