
Xiaomi ने भारतीय मार्केट में एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च किया है. कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को दो साल की वॉरंटी देगी. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि Xiaomi Redmi 7A स्प्लैश प्रूफ है. इस फोन की खासिययत ये है कि इसके रियर कैमरे में Sony IMX486 सेंसर दिया गया है.
Redmi 7A को भारत में तीन कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है. इनमें मैट ब्लू, मैट गोल्ड और मैट ब्लैक कलर्स शामिल हैं. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स हैं और शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है. हालांकि जुलाई में खरीदने वाले कस्टमर्स को दोनों वेरिएंट्स में 200 रुपये की छूट मिलेगी.
11 जुलाई से Redmi 7A को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है.
Xiaomi Redmi 7A फुल स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले – 5.45 इंच HD+ फुल स्क्रीन
प्रॉसेसर – 2.0GHz Qualcomm Snapdragon 439 ऑक्टाकोर
रियर कैमरा – 12 मेगापिक्सल (Sony IMX 486)
फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सल
बैटरी – 4,000 mAh ( दावा– 2 दिन की बैटरी लाइफ)
सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie बेस्ड MIUI10
कनेक्टिविटी – डुअल 4G VoLTE, डुअल सिम, डेटिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई, FM Radioमेमोरी वेरिएंट – 2GB रैम के साथ 16GB इंटर्नल स्टोरेज, 2GB रैम के साथ 32GB इंटर्नल स्टोरेज.
कीमत – 2GB+16GB – 5999 रुपये, 2GB+32GB – 6999 रुपयेयहां क्लिक करें और पढ़ें Redmi 7A की खासियत और ऑफर्स के बारे में.