Advertisement

आज लॉन्च हो रहा है Xiaomi Redmi Note 5A, जानकारियां लीक

Redmi 5A बजट स्मार्टफोन होगा और इसके स्पेसिफिकेशन भी उसी लिहाज से होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 999 युआन होगी. हालांकि इसका दो वैरिएंट लॉन्च हो सकता है जो इससे महंगा होगा. लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके दो वैरिएंट- प्रो और प्राइम हो सकते हैं.

Redmi Note 5A कथित लीक्ड तस्वीर Redmi Note 5A कथित लीक्ड तस्वीर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

चीनी टेक्नोलॉजी दिग्गज शाओमी आज Redmi 5A लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे फिलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च किया जाएगा और इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम के 5 बजे से शुरू होगा.

शाओमी इस स्मार्टफोन के बारे में लीक्ड रिपोर्ट आती रही हैं. हालांकि कंपनी के सीईओ ने हाल ही में Redmi 5A के बारे में थोड़ी जानकारी दी है. उनके मुताबिक यह सेल्फी के लिए खास होगा और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी के लिए फ्लैश दिया जाएगा और साथ ही इसमें तीन स्लॉट दिए जाएंगे. यानी डुअल सिम और एक मेमेरी कार्ड लगा सकते हैं.

Advertisement

Redmi 5A बजट स्मार्टफोन होगा और इसके स्पेसिफिकेशन भी उसी लिहाज से होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 999 युआन होगी. हालांकि इसका दो वैरिएंट लॉन्च हो सकता है जो इससे महंगा होगा. लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके दो वैरिएंट- प्रो और प्राइम हो सकते हैं.

पिछले हफ्ते चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर इस स्मार्टफोन को देखा गया था. बेंचमार्क लिस्टिंग में कमोबेश इसकी तमाम जानकारियां लीक हो गईं. इस डीटेल्स के मुकाबिक इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ 1.4GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 435 क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB होगी जबकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 32GB तक किया जा सकता है.

लीक्ड खबरों के मुताबिक Redmi 5A में एलईडी फ्लैश के 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा. चूंकि सेल्फी 13 मेगापिक्सल का है, इसलिए इस खबर को संभावित कहा जा सकता है. Redmi 5 में Android 7.1.1 Nougat बेस्ड MIUI 8 दिया जा सकता है. Redmi 4A की बैटरी 3,000mAh की थी इसलिए इसमें 3,120mAh की बैटरी दी जा सकती है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही हम आपको इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और खूबियों के बारे में बताएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement