Advertisement

XOLO ने लॉन्च किया ERA 4G, 26 फरवरी को होगी फ्लैशसेल

XOLO ने 4G VoLTE टेक्नोलॉजी के साथ XOLO ERA 4G लॉन्च किया है. इस फोन को 4,777 रुपये में 26 फरवरी को स्नैपडील के फ्लैशसेल में खरीद सकते हैं.

XOLO ERA 4G XOLO ERA 4G
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

XOLO ERA मॉडल के करीब 1.5 लाख हैंडलेट बेचने के बाद कंपनी ने XOLO ERA 4G लॉन्च किया है. 4G VoLTE होने से इस डिवाइस की ऑडियो-वीडियो क्वालिटी बेहतरीन होगी.

26 फरवरी से इस स्मार्टफोन को स्नैपडील की वेबसाइट से फ्लैश सेल में महज 4,777 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अच्छी कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर इस मोबाइल को 4G VoLTE टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है.

Advertisement

स्मार्टफोन में वॉइस ओवर LTE (VoLTE) टेक्नोलॉजी जोड़ने का मकसद यूजर को 4G नेटवर्क पर बेहतर कॉल क्वालिटी देना है. बाजार में इस फोन का मुकाबला इसके बराबर की कीमत वाले इंटेक्स एक्वा विंग और स्विप Swipe Elite से होगा.

सबसे खास बात यह है कि यह कई भाषाओं जैसे- असमी, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़ीया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु को सपोर्ट करेगा.

स्पैसिफिकेशन
प्रोसेसर: 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर
रैम: 1GB DDR3
कैमरा: 5 मेगापिक्सल रियर (With Flash), 2 मेगापिक्सल फ्रंट
डिस्प्ले: 12.7cm (5) एचडी आईपीएस डिस्प्ले
मेमोरी: 8GB
बैट्री: 2500 mAh
ओएस: एंड्रॉयड v5.1 लॉलीपॉप
कनेक्टिविटी: जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11, USB, एफएम रेडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement