Advertisement

समंदर के रास्ते ढाई हजार साल पहले ये आए थे भारत...

आज से लगभग ढाई हजार साल पहले भारत में करोबार और शरण लेने के लिए यहूदी आए थे. वर्तमान में यह धर्म इस देश का सबसे छोटा अल्पसंख्यक समुदाय है, हिंदुस्तान में धीरे-धीरे इनकी आबादी घटती जा रही है.

दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

करीब 4000 साल पुराना यहूदी धर्म इजराइल का राजधर्म है. दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक यहूदी धर्म से ही ईसाई और इस्लाम धर्म की उत्पत्ति हुई है. यहूदी मानते हैं कि ईश्वर एक है. इस धर्म में मूर्ति पूजा को पाप माना जाता है. इनकी धर्मिक भाषा 'इब्रानी' (हिब्रू) और इनके धर्मग्रंथ का नाम 'तनख' है, जो इब्रानी में लिखा गया है.

Advertisement

यहूदी धर्म का जन्म पैगंबर अब्राहम या इब्राहिम से माना जाता है, जो ईसा से 2000 साल पहले हुए थे. पैगंबर अब्राहम के पहले बेटे का नाम हजरत इसहाक था और दूसरे का नाम हजरत इस्माईल था. दोनों की मां अलग-अलग थीं. हजरत इसहाक की मां का नाम सराह था और हजरत इस्माईल की मां हाजरा थीं.

पैगंबर अब्राहम के पोते का नाम हजरत याकूब था. याकूब का ही दूसरा नाम इजरायल था. याकूब ने ही यहूदियों की 12 जातियों को मिलाकर इजराइल राष्ट्र बनाया था. याकूब के एक बेटे का नाम यहूदा (जूदा) था. यहूदा के नाम पर ही उसके वंशज यहूदी कहलाए और उनका धर्म यहूदी धर्म कहलाया.

करीब ढाई हजार साल पहले यहूदियों ने कारोबारियों और दक्षिणी फलस्तीन (जुडिया) से शरणा‌र्थियों के रूप में समंदर के रास्ते भारत आना शुरू किया और वो धीरे-धीरे यहां बसते चले गए. फिर उन्होंने भारत को अपना घर बना लिया. महाराष्ट्र सरकार ने यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया है, इनकी संख्‍या लगातार गिर रही है.

Advertisement

अब वो कहां हैं?
- साल 1948 में इजराइल बनने के बाद करीब 70,000 भारतीय यहूदी वहां जाकर बस गए.
- सिर्फ 5,000 भारत में बचे, जिनमें से 3,500 मुंबई में हैं. ये भारत का सबसे बड़ा यहूदी समुदाय है.

कोच्चि के यहूदी:
दुनिया में सबसे पुराना यहूदी समुदाय ढाई हजार साल पहले भारत आया और मालाबार तट पर कोच्चि के करीब कारोबारी के तौर पर बस गया. वो हिब्रू और मलयालम जबान का मिश्रण बोला करते थे. लेकिन अब केवल 100 कोच्चि यहूदी बचे हैं, जबकि 7,000 से ज्‍यादा इजराइल पलायन कर चुके हैं.

बेने इजराइल:
इस शब्द का मतलब है इजराइल के बच्चे. ये 2,100 साल पहले जुडिया से भारत आए शरणार्थी हैं, जहां रोमन ने उनका जीना हराम कर रखा था. वो महाराष्ट्र में जाकर बसे. अब भी इस समुदाय के करीब 3,500 से 4,000 लोग यहां रहते हैं.

बगदादी यहूदी:
करीब 280 साल पहले यहां आए इस समुदाय को मिजराही यहूदी कहते हैं. ये कोलकाता और मुंबई में बसे. पढ़ा-लिखा और मेहनतकश तबका, जो बहुत जल्द ही कामयाब और समृद्ध समुदाय में बदल गया. हिंदी, मराठी और बांग्ला जैसी भाषाएं बोलना जानते हैं.

चेन्नई के यहूदी:
पुर्तगाली मूल वाले मद्रास के परदेसी यहूदी, जो 17वीं सदी में भारत आए. इन्होंने यहां हीरों, कीमती पत्‍थरों और मूंगों का कारोबार शुरू किया, जो गोलकुंडा की खदान से आते थे. साथ ही यूरोप के साथ भी अच्छे ताल्लुक बनाए रखे.

Advertisement

लापता यहूदी:
मणिपुर और मिजोरम के ब्नेई मेनाश, जो खुद को इजराइल के लोस्ट ट्राइब्स वंशज मानते हैं. 1960 की शुरुआत में करीब 7,000 लोग धर्म परिवर्तन कर यहूदी बने थे. सांस्कृतिक चलन और रीति-रिवाज अपनाए. इसके बाद ज्‍यादातर इजराइल से यहां आए.

जाने-पहचाने चेहरे:
लीला सैमसन और नादिरा निसिम एजेकिएल, कवि सुलोचना, प्रमिला और नादिरा, फिल्मी तारिकाएं डेविड सेसून, कारोबारी लीला सैमसन, नृत्यांगना डेविड जोसफ पेंकर, जिन्होंने भारत की पहली बोलती फिल्म लिखी. ये सभी हस्तियां यहूदी हैं.

पूर्जा-अर्चना कहां?
भारत में यहूदियों के धार्मिक स्‍थल और ऐतिहासिक इमारतें -

परदेसी सिनागॉग, कोच्चि
कवुमभगम सिनागॉग, अर्नाकुलम.
जुडा ह्याम सिनागॉग, नई दिल्ली.
मैगन डेविड सिनागॉग, मुंबई.
केनेसेथ एलियाहू सिनागॉग, मुंबई.
डेविड सेसून लाइब्रेरी और फ्लोरा फाउंटेन, मुंबई.

सौजन्य: Newsflicks

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement