Advertisement

अब 7 नए अवतारों में दिखेगा यामाहा का Fascino

टू-व्हीलर मेकर यामाहा मोटर ने अपने स्टाइलिश 113cc स्कूटर Fascino को नए कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है. इसमें 'ग्लैमरस गोल्ड', 'डैपर ब्लू', 'बीमिंग ब्लू', 'डैजलिंग ग्रे', 'सिजलिंग सायन', 'स्पॉटलाइट व्हाइट' और 'सैसी सायन' कलर ऑप्शन्स शामिल हैं. इनकी कीमत 54,593 रुपये (एक्स-शोरुम दिल्ली) से शुरू होती है.

फेैसिनो ग्लैमरस गोल्ड ऑप्शन फेैसिनो ग्लैमरस गोल्ड ऑप्शन
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

टू-व्हीलर मेकर यामाहा मोटर ने अपने स्टाइलिश 113cc स्कूटर Fascino को नए कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है. इसमें 'ग्लैमरस गोल्ड', 'डैपर ब्लू', 'बीमिंग ब्लू', 'डैजलिंग ग्रे', 'सिजलिंग सायन', 'स्पॉटलाइट व्हाइट' और 'सैसी सायन' कलर ऑप्शन्स शामिल हैं. इनकी कीमत 54,593 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लॉन्चिंग के समय से ही फैसिनो ने अपने शानदार प्रदर्शन और आकर्षण से ग्राहकों को लुभाया है. साथ ही अपीयरेंस और टेक्नोलॉजी के सेक्टर में अपनी खूबियों से कीर्तिमान भी स्थापित किया है.

Advertisement

बयान में कहा गया कि नए कलर के मॉडल्स में भी कंटीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के साथ एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 113cc, ब्लू कोर इंजन है, जिससे 66 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार ईंधन क्षमता मिलती है.

सुविधाजनक होने और स्टोरेज की अच्छी व्यवस्था होने जैसी खूबियों के साथ ही नए फैसिनो में कुछ अन्य खूबियां भी हैं, जिसमें डायनामिक कर्व के साथ सामने की ओर क्रोम प्लेटिंग के साथ फैसिनो का नया निशान (एंब्लेम) लगा है. इसमें हाई कंबस्शन इफिशिएंसी वाला ब्लू कोर इंजन शामिल है, जो इसे ईंधन दक्षता के मामले में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बनाता है.

बयान में आगे कहा गया कि इसका वजन केवल 103 किलोग्राम है, जो इसकी ईंधन दक्षता को बढ़ाता है, साथ ही संभालने में भी आसान रहता है. इस स्कूटर के सामने की ओर और किनारों की ओर नए स्टाइलिश ग्राफिक का प्रयोग किया गया है और लग्जरी और क्वालिटी पसंद ग्राहकों को लुभाने के लिए इनमें डुअल टोन सीट कवर के साथ हल्की उठी हुई सीट दी गई है.

Advertisement

(इनपुट- आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement