Advertisement

पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करे भारत: यशवंत सिन्हा

यशवंत सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान को भारत ने 1996 में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया था, जबकि पाकिस्तान ने अभी तक भारत को यह दर्जा नहीं दिया है. मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने से भारत को कोई दिक्कत नहीं आएगी.

यशवंत सिन्हा यशवंत सिन्हा
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

उरी आतंकी हमले के बाद अब तक भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सराहना की है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पहले सिंधु समझौते की समीक्षा की और अब पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे पर पुनर्विचार करेगी. इसके लिए 29 सितंबर को रिव्यू मीटिंग बुलाई गई है. ये अच्छी पहल है.

Advertisement

यशवंत सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान को भारत ने 1996 में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया था, जबकि पाकिस्तान ने अभी तक भारत को यह दर्जा नहीं दिया है. मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने से भारत को कोई दिक्कत नहीं आएगी.

उन्होंने कहा कि मैं को ये भी कहूंगा कि भारत को सैन्य कार्रवाई भी करनी चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला. जैसे अमेरिका ने अफगानिस्तान में किया, ओबामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मारा. वैसे ही पीओके और बॉर्डर इलाके में आतंकी कैंपों पर हमें हमला करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement