Advertisement

रेड्डी की बेटी की शाही शादी में बीजेपी नेता, पार्टी का अलग रहने का था फरमान

कुछ नेताओं का कहना है कि वो शख्स जिसकी कई एजेंसियां जांच पड़ताल कर रही हों, वो बीजेपी की भ्रष्टाचार विरोधी छवि के के लिए अच्छा नहीं है.

शादी शादी
लव रघुवंशी
  • बंगलुरु,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

माइनिंग किंग कहलाए जाने वाले कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. विवाह 16 नवंबर को होगा. पार्टी द्वारा अनौपचारित तौर पर मना करने पर भी पूर्व मुख्यमंत्री और कर्नाटक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा कुछ नेताओं के साथ शादी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. येदियुरप्पा को जगदीश शेट्टार, रेणुकाचार्य बीजेपी नेताओं के साथ जनार्दन रेड्डी को बधाई देते हुए देखा गया.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, खबर थी कि बीजेपी हाईकमान ने निर्देश दिया है कि पार्टी के नेता रेड्डी की बेटी ब्रहमिनी की शादी में न जाएं. कुछ नेताओं का कहना है कि वो शख्स जिसकी कई एजेंसियां जांच पड़ताल कर रही हों, वो बीजेपी की भ्रष्टाचार विरोधी छवि के के लिए अच्छा नहीं है. खासकर की ऐसे समय में जब कालेधन को लेकर मोदी सरकार ने नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला लिया है.

लेकिन इसके बावजूद कुछ बीजेपी नेताओं ने शादी के कार्यक्रमों में शिरकत की. माना जा रहा है कि आने वाले समय में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर ये कुछ नेताओं ने रेड्डी की बेटी की शादी के कार्यक्रम में शिरकत की है. रेड्डी पूर्व बीजेपी विधायक भी हैं.

सीबीआई और ईडी अभी भी रेड्डी की जांच कर रही हैं. राज्य से केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और डीवी सदानंद इस शादी में नहीं जाएंगे. वहीं यह खबर भी आ रही थी कि पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा भी इस शादी में नहीं जाएंगे. 49 साल के जे जनार्दन रेड्डी और उनके बुजुर्ग भाई जी. करुणाकरन रेड्डी येदियुरप्पा सरकार में मंत्री रहे. वे अवैध माइनिंग के मामले में तीन साल की जेल भी काट चुके हैं. वह पिछले साल ही जमानत पर रिहा हुए हैं.

Advertisement

रेड्डी ने शादी के लिए खास कार्ड तैयार कराए हैं, इनमें एलसीडी स्क्री लगी है. इतना ही नहीं इसमें ऑटो प्ले मोड में एक गाना भी सेट किया गया है. वीडियो में रेड्डी, उनकी पत्नी, बेटी ब्राह्मणी, उनका बेटा और होने वाले दामाद राजीव रेड्डी दिख रहे हैं. एक कन्नड़ प्ले बैक गाने पर सभी लिप्सिंग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement