Advertisement

यमन: मदद में देरी से 140 से ज्यादा लोगों की मौत

रेड क्रॉस की ओर से मदद पहुंचाने में हुई देरी के चलते यमन में 140 से ज्यादा लोग मौत की भेंट चढ़ गए. साउथ यमन में विद्रोहियों और विश्वासपात्रों के बीच हुए भीषण संघर्ष में पिछले 24 घंटों में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. राहत कर्मियों ने हालात और बिगड़ने की चेतावनी दी है.

Yemen Yemen
aajtak.in
  • अदन,
  • 07 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

रेड क्रॉस की ओर से मदद पहुंचाने में हुई देरी के चलते यमन में 140 से ज्यादा लोग मौत की भेंट चढ़ गए. साउथ यमन में विद्रोहियों और विश्वासपात्रों के बीच हुए भीषण संघर्ष में पिछले 24 घंटों में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. राहत कर्मियों ने हालात और बिगड़ने की चेतावनी दी है.

उधर भारत ने सोमवार को यमन से 1052 और भारतीयों को निकाल लिया. इनमें यमन की राजधानी से एयर इंडिया के तीन विमानों के जरिये 479 लोगों को मुंबई लाया गया. ऑपरेशन राहत के तहत यमन में रह रहे 4 हजार भारतीयों में से करीब 3300 को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है.

Advertisement
सऊदी अरब की अगुवाई वाली सेना ईरान समर्थित हुती शिया विद्राहियों पर लगातार हवाई हमले कर रही है. पिछले 24 घंटों में देश में 140 लोग मारे गए हैं. इनमें से ज्यादातर की मौत यमन के दक्षिणी शहर अदन में विद्रोहियों और राष्ट्रपति अबेदरब्बो मंसूर हादी के विश्वासपात्रों के बीच हुई लड़ाई में हुई है.

 

पिछले 24 घंटों में मारे गए लोगों में से एक तिहाई विद्रोहियों द्वारा शहर के एक बंदरगाह पर कब्जे की कोशिश के दौरान मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि अदन के उत्तर में स्थित दालेह में रात भर चली लड़ाई में कम से कम 19 हुती और 15 हादी समर्थक सैनिक मारे गए, जबकि दक्षिणी यमन के अबयान प्रांत में सात अन्य लोग मारे गए.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement