Advertisement

अर्थव्यवस्था को बीजेपी सरकार की नीतियों ने बर्बाद किया: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी का ट्वीट ऐसे वक्त में आया है, जब देश के कई दिग्गज प्रोफेशनल के जरिए शुरू किया गया निजी क्षेत्र का यस बैंक संकट में फंस गया है. रिजर्व बैंक ने इस बैंक से महीने में 50 हजार रुपये तक की ही निकासी की सीमा तय कर दी है.

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो- आईएएनएस) प्रियंका गांधी (फाइल फोटो- आईएएनएस)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

  • प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना
  • प्रियंका बोलीं- सरकार की नीतियों ने बर्बाद किया

भारत की सुस्त अर्थव्यवस्था में यस बैंक को लेकर बने संकट के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को बीजेपी सरकार की नीतियों ने बर्बाद किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: YES BANK: 50,000 की लिमिट लेकिन इमरजेंसी में इतने पैसे निकाल सकते हैं खाताधारक

अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि अर्थव्यवस्था की इस लचर हालत में भारतीय अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन के लक्ष्य को नहीं छू पाएगी. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की देन है- बर्बादी को 'हां' और प्रगति को 'ना'.

दरअसल, प्रियंका गांधी का ट्वीट ऐसे वक्त में आया है, जब देश के कई दिग्गज प्रोफेशनल के जरिए शुरू किया गया निजी क्षेत्र का यस बैंक संकट में फंस गया है. रिजर्व बैंक ने इसके बोर्ड को भंग कर दिया है और इससे महीने में 50 हजार रुपये तक की ही निकासी की सीमा तय कर दी है. वहीं बैंक के लिए एक प्रशासक की भी नियुक्ति की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिग्गजों द्वारा शुरू किए गए YES BANK में कैसे बढ़ता गया संकट? जानें 6 प्रमुख कारण

वहीं इस मामले में रिजर्व बैंक ने कहा कि केंद्रीय बैंक इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि विश्वसनीय पुनरोद्धार योजना के अभाव, सार्वजनिक हित और बैंक के जमाकर्ताओं के हित में उसके सामने बैंकिंग नियमन कानून, 1949 की धारा 45 के तहत रोक लगाने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement