Advertisement

अगर 30 मिनट देरी होती तो तय था एक और रेल हादसा..

बुधवार की सुबह ये ट्रेन मानसी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली थी. स्टेशन से करीब 9 किलोमीटर दूर बख्तियारपुर गांव के पास लोगों ने रेल की पटरी को टूटा हुआ देखा. पटरी से फिश प्लेट गायब थी. सचेत ग्रामीणों ने फौरन स्टेशन मास्टर को इत्तला दी.

टल गया बड़ा रेल हादसा टल गया बड़ा रेल हादसा
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

बिहार में एक और बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. इस बार खतरा डिब्रुगढ़-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को था.

यूं टला हादसा
बुधवार की सुबह ये ट्रेन मानसी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली थी. स्टेशन से करीब 9 किलोमीटर दूर बख्तियारपुर गांव के पास लोगों ने रेल की पटरी को टूटा हुआ देखा. पटरी से फिश प्लेट गायब थी. सचेत ग्रामीणों ने फौरन स्टेशन मास्टर को इत्तला दी. इसके बाद ट्रेन को मानसी स्टेशन पर ही रोक दिया गया. अगर आधे घंटे की भी देरी होती तो रेलगाड़ी क्षतिग्रस्त ट्रैक पर से गुजर जाती और एक संगीन हादसा पेश आ जाता.

Advertisement

रेलवे पर आतंकियों की नजर?
घटना के खुलासे के बाद पूर्व-मध्य रेलवे में हड़कंप मच गया. अधिकारियों को शक है कि ट्रैक को नुकसान पहुंचाने में असामाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है. हाल ही में एक के बाद एक कई रेल हादसे हुए हैं. शुरुआती जांच में इन हादसों के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ते दिख रहे हैं. मोतिहारी के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर भी हाल ही में पटरी पर बम मिला था. इस मामले में 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. अब मामले की जांच एनआईए के हाथ में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement