Advertisement

हरियाणा के स्कूलों में पहले पीरियड में सिखाया जाएगा योग

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि छात्रों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता से रूबरू कराने के लिए स्कूलों में पहले पीरियड में योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Anil Vij Anil Vij
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि छात्रों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता से रूबरू कराने के लिए स्कूलों में पहले पीरियड में योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह कदम राज्य सरकार द्वारा योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने के प्रयासों के लिए उठाया गया है.

विज ने कहा कि स्कूलों में पहले पीरियड में योग प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाएं जाएंगे. पानीपत के पास दिकाडला में ‘आचार्यकुलम’ स्कूल के शिलान्यास के मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लगभग 6,500 गांवों में ‘योगशाला’ की स्थापना करने का निर्णय लिया है. सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहले पीरियड में योग शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाए जाएंगे.

Advertisement

इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और राज्य सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है.

INPUT: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement