Advertisement

योग में है बांझपन का उपाय, फायदेमंद हो सकता है ये आसन

जो स्त्री मां नहीं बन पाती उसे हमारे समाज में हेय दृष्टि से देखा जाता है. हालांकि कई महिलाएं मामूली समस्याओं की वजह से भी मां नहीं बन पाती हैं. क्योंकि कारण का पता नहीं होता है इसलिए इलाज भी मुश्किल हो जाता है.

योग में है बांझपन का उपाय योग में है बांझपन का उपाय
रोहित
  • ,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

एक साल तक लगातार संबंध बनाने के बाद भी अगर कोई स्त्री गर्भधारण नहीं कर पाती है तो माना जाता है कि पति या पत्नी में से किसी एक को प्रजनन संबंधी समस्या है. अगर स्त्री को यह समस्या है इसे बांझपन की समस्या कहते हैं.

जो स्त्री मां नहीं बन पाती उसे हमारे समाज में हेय दृष्टि से देखा जाता है. हालांकि कई महिलाएं मामूली समस्याओं की वजह से भी मां नहीं बन पाती हैं. क्योंकि कारण का पता नहीं होता है इसलिए इलाज भी मुश्किल हो जाता है.

Advertisement

खाना खाने के बाद करें वज्रासन, नहीं होगी पेट की समस्या

योग में बांझपन का इलाज बताया जाता है. माना जाता है कि चक्रासन बांझपन की समस्या से जूझ रही महिलाओं के लिए लाभदायक होता है.

माइग्रेन के लिए किसी दवा से कम नहीं है ये योगासन, ऐसे करें

कैसे करें चक्रासन- सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं. घुटने मोड़ें और एड़ियों को नितंबों से स्पर्श कराते हुए पैरों को 10-12 इंच की दूरी पर रखें. बांह उठाएं और कोहनियां मोड़ लें. हथेलियों को कंधों के ऊपर सिर के निकट जमीन पर रख लें. सांस लें और धीरे-धीरे धड़ को उठाते हुए पीठ को मोड़ें. धीरे से सिर को लटकता छोड़ दें एवं बांहों तथा पांवों को यथासंभव तान लें. धीरे-धीरे सांस लें और धीरे-धीरे सांस छोड़ें. जब तक संभव हो सके इस मुद्रा को बनाए रखें. इसके बाद शरीर को इस तरह नीचे करते हुए आरंभिक अवस्था में लौटें कि सिर जमीन पर ही टिका रहे. शरीर के शेष भाग को नीचे लाएं तथा विश्राम करें. यह 1 चक्र हुआ. इस तरह आप 4 से 5 चक्र करें.

Advertisement

नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक कर समझें चक्रासन की पूरी प्रक्रिया-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement