Advertisement

यूपी CM ने ताजमहल में बिताए 30 मिनट, बाहर लगे योगी-योगी के नारे

मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाला ताजमहल पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. विवादों के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर हैं. योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल परिसर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया. अब वे ताजमहल पहुंच गए हैं.

सैलानियों संग खिंचवाई तस्वीर सैलानियों संग खिंचवाई तस्वीर
मौसमी सिंह/आशुतोष मिश्रा/हिमांशु मिश्रा
  • आगरा ,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाला ताजमहल पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. विवादों के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर हैं. CM ने यहां ताजमहल का दौरा किया. योगी ने ताजमहल में करीब 30 मिनट गुजारे. उन्होंने यहां पर आए विदेशी सैलानियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. ताजमहल के बाहर समर्थकों ने योगी-योगी के नारे भी लगाए.

Advertisement

CM योगी ने यहां पर सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया. योगी ने ताज परिसर में झाड़ू लगाई, इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. योगी ने यहां पर कई योजनाओं का निरीक्षण किया और रबर बैराज के निर्माण की घोषणा की.

झाड़ू लगाने के बाद सीएम योगी शाहजहां पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने शाहजहां पार्क के पुनर्जीविकरण व आगरा किला- ताज महल के मध्य पैदल पथ के विकास योजना का शिलान्यास किया.

लगातार हुई इन नेताओं की तरफ से बयानबाजी

पिछले कुछ दिनों में बीजेपी नेताओं की तरफ से ताजमहल को लेकर लगातार बयानबाजी होती रही है. सबसे पहले सरधना से विधायक संगीत सोम ने ताजमहल के इतिहास पर सवाल उठाया, तो उसके बाद बीजेपी नेता विनय कटियार ने उसे शिवालय करार दे दिया. अभी हाल ही में हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ताजमहल के बाहर बैठकर शिव चालीसा का जाप किया, जिससे विवाद हुआ.

Advertisement

चमकाया गया आगरा

योगी के दौरे से एक बात साफ हो जाती है कि ताजमहल ऐतिहासिक धरोहर है जिसे खुद योगी भी घोषित कर चुके हैं. योगी के आगरा पहुंचने से पहले शहर को रंग पोत कर संवारा जा रहा है. ताजमहल की ओर जाने वाले रास्तों को 24 घंटों के भीतर नई परत से दोबारा संवारा गया है. सड़कों के किनारे रंगाई पुताई की जा चुकी है. सड़कों पर लगे बिजली के खंबों को दुरुस्त किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर आगरा पुलिस के अलावा पीएसी के जवानों को भी मुस्तैद कर दिया गया है. सबसे पहले सीएम योगी रबर चैक डैम परियोजना का जायजा लेने जाएंगे. उसके बाद शहर में गरीबों के लिए योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement