Advertisement

आॅफिस के लिए अपना सकती है ये हेयर स्टाइल

अक्सर ऐसा होता है कि आॅफिस जाने की जल्दी में हम अपने बालों पर ध्यान देना भूल जाते हैं. कपड़ों पर और मेकअप पर तो पूरा ध्यान जाता है लेकिन बालों पर नहीं. इतने कम वक्त में कोई हेयर-स्टाइल सूझती ही नहीं है.

hair style hair style
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

अक्सर ऐसा होता है कि आॅफिस जाने की जल्दी में हम अपने बालों पर ध्यान देना भूल जाते हैं. कपड़ों पर और मेकअप पर तो पूरा ध्यान जाता है लेकिन बालों पर नहीं. इतने कम वक्त में कोई हेयर-स्टाइल सूझती ही नहीं है.

ऐसे में अगर आपके पास सुबह तैयार होने के दौरान पांच मिनट का वक्त हो तो आप भी ये हेयर-स्टाइल अपना सकती हैं. एक ओर जहां ये हेयर-स्टाइल आपके आॅफिस के लुक के साथ मैच करेगी वहीं आपको भी एक नया लुक देगी.

Advertisement

- सबसे पहले बालों पर एंटी-हीट क्रीम लगा लें ताकि बालों के डैमेज होने का खतरा न रहे.

- इसके बाद एक पोनी टेल बना लें. सेंटर में बना सकें तो और भी बेहतर होगा.

- अब बालों को पार्ट में डिवाइड कर लीजिए. जरूरी नहीं है कि आप बहुत पतले-पतले ही पार्ट करें.

- अब बालों को हाॅट राॅड से कर्ल करना शुरू कर दीजिए.

- जब पूरे बाल कर्ल हो जाएं तो उन्हें स्प्रे कर लीजिए ताकि बाल देर तक ऐसे ही टिके. अब धीरे से पोनी टेल खोल लीजिए. बालों को उंगलियों से सेट कर लीजिए.

ये लुक महज पांच मिनट में तैयार हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement