Advertisement

कहीं आपका स्मार्टफोन आपको बीमार तो नहीं बना रहा...

स्मार्टफोन और सोशल में मीडिया पर हर समय एक्टिव रहना आपके शरीर को कई तरह से बना सकता है बीमार...

वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

स्मार्टफोन अब हमारी जिंदगी का बहुत अहम हिस्सा बन चुका है. ऑफिस के काम हों या फिर कुछ याद रखना हो डायरी
से लेकर अलॉर्म घड़ी तक का सारा काम एक फोन कर देता है. न कोई झंझट न परेशानी लेकिन क्या आपने खुद पर कभी गौर किया है.

आप बेवजह तनाव में आ जाते हैं, हर समय थकान का अनुभव होता और याद्दशत भी अब पहले जैसी नहीं रही तो इसका इल्जाम मौसम या अन्य किसी चीज को देने से पहले ध्यान दें. कहीं आपका ज्यादा समय तक फोन , इंटरनेट और अन्य तरह के सोशल मीडिया पर रहना तो आपकी बीमारी की वजह नहीं.

Advertisement

अच्छा नहीं होता फोन से इतना प्यार
मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडियो तरंगे हमारे दिमाग और शरीर को काफी अंदर तक नुकसान पहुंचाती हैं. कैंसर का खतरा तो बढ़ता ही है साथ हमारे दिमाग की नसें भी कमजोर हो जाती हैं.

भूलने की बीमारी
स्मार्टफोन और इंटरनेट को आप भी अपना करीबी दोस्त समझते होंगें? लेकिन आपके ये दोस्त आपको भुलक्कड़ बना रहे हैं. अगर आपको अपनी याददाश्त को सही रखना है तो जरूरत के हिसाब से ही इनका उपयोग कीजिए, नहीं तो इन पर ज्यादा निर्भर होने से आपकी मैमोरी कमजोर हो सकती है.

कई रिसर्च बताती हैं कि छोटी-छोटी जानकारी पाने या कुछ याद करने के लिए अब लोग दिमाग पर जोर डालने की बजाए इंटरनेट और स्मार्टफोन की मदद लेते हैं. डिजिटल डिवाइस पर बढ़ती निर्भरता के कारण डिजिटल एम्नेशिया बीमारी होती है. इसके चलते हम छोटी-छोटी बातें भी भूलने लगते हैं.

Advertisement

आपका फोन है कीटाणुओं का घर
एक शोध में यह बात सामने आई है कि आपके फोन में एक टॉयलेट की तुलना में 10 प्रतिशत से भी ज्यादा कीटाणु होते हैं. अब आप समझ सकते हैं कि इंफेक्शन से होने वाली ज्यादतर बीमारियां की वजह आपका स्मार्टफोन है.

बच्चों को लिए है नुकसानदेह
पिछले दिनों हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आई हैं कि जो माएं गर्भावस्था और उसके बाद फोन का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं. उनके बच्चों में अक्सर ही चिड़चिड़ेपन और स्वभाव की दिक्कतें आती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement