Advertisement

यूनिस खान बयान से पीसीबी खफा, हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ तल्ख बयानबाजी करने वाले पूर्व कप्तान यूनिस खान के खिलाफ पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सोच रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनिस खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनिस खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ तल्ख बयानबाजी करने वाले पूर्व कप्तान यूनिस खान के खिलाफ पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सोच रहे हैं. यूनिस ने मंगलवार को लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए खान के बयान पर टिप्पणी से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि उन्हें अपने प्रशंसकों पर फख्र है जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया.

यूनिस ने कहा, ‘मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता. मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया. मेरे दिल में जो था, मैं कह चुका हूं. अब मैं पूरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज पर लगाना चाहता हूं.’ शहरयार खान ने कहा कि यूनिस खान का वह बहुत सम्मान करते हैं और उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है लेकिन बोर्ड उनकी हालिया बयानबाजी को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यदि यूनिस कहते हैं कि उन्हें पीएसएल लोगो लांच में नहीं बुलाया गया तो यह गलत है. यदि हमने गलती की होती तो मैं खुद माफी मांग लेता. हम उनसे बात करेंगे लेकिन हमें कार्रवाई के बारे में भी सोचना होगा जो कड़ी भी हो सकती है और नहीं भी.’

उन्होंने कहा कि पीसीबी उम्मीद करता है कि उसके सीनियर खिलाड़ी जिम्मेदारी से पेश आएं. पाकिस्तान के लिए 101 टेस्ट और 264 वनडे खेल चुके यूनिस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी सीरीज में नहीं चुने जाने और पीएसएल लोगो लांच समारोह में नहीं बुलाए जाने पर निराशा जताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement