Advertisement

पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के हीरो यूनुस खान का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाने और रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार बल्लेबाज यूनुस खान ने 171 रन बनाए और अंत तक पिच पर डटे रहे. अपनी 428 मिनट की मैराथन पारी के दौरान यूनुस ने 18 शानदार चौके जड़े और एक-एक कर कई रिकॉर्ड अपने नाम करते चले गए.

टेस्ट की चौथी पारी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर बने यूनुस खान टेस्ट की चौथी पारी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर बने यूनुस खान
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ केंडी टेस्ट में 377 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की. टेस्ट इतिहास में यह बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है. इतना ही नहीं श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी है. श्रीलंका में यह पाकिस्तान को 9 साल बाद मिली सीरीज जीत है.

Advertisement

टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाने और रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार बल्लेबाज यूनुस खान ने 171 रन बनाए और अंत तक पिच पर डटे रहे. अपनी 428 मिनट की मैराथन पारी के दौरान यूनुस ने 18 शानदार चौके जड़े और एक-एक कर कई रिकॉर्ड अपने नाम करते चले गए. केंडी टेस्ट में यूनुस खान के रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर.

1. मैच के चौथे दिन यूनुस ने टेस्ट की चौथी पारी में सैंकड़ा जमाया है. टेस्ट मैच में उन्होंने पांचवी बार यह कारनामा किया और यह भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. यूनुस से पहले तक किसी भी बल्लेबाज ने टेस्ट की चौथी पारी में चार से अधिक शतक नहीं बनाए थे. चौथी पारी में चार शतक बनाने वाले क्रिकेटर सुनील गावस्कर, रिकी पोंटिंग, रामनरेश सरवन और ग्रीम स्मिथ हैं. जबकि ज्योफ्री बायकॉट, ग्राहम गूच, हर्बट स्टक्लिफ, डॉन ब्रैडमैन, गॉर्डन ग्रीनीज, महेला जयवर्धने और सचिन तेंदुलकर के नाम चौथी पारी में तीन-तीन शतक हैं. यह रिकॉर्ड कितना अहम है, इसका अंदाजा इसी से लगता है कि पाकिस्तान की ओर से टेस्ट की चौथी पारी में अब तक केवल 23 शतक लगे हैं. वैसे टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में यह 220वां शतक है.

Advertisement

2. 171 रनों की पारी किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज की टेस्ट की चौथी पारी में खेली गई सबसे बड़ी पारी भी है. उन्होंने चौथी पारी में इससे पहले सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज सलिम मलिक का रिकॉर्ड तोड़ा. मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ ही 1997 में कोलंबो टेस्ट के दौरान 155 रन बनाए थे.

3. चौथी पारी के औसत के मामले में भी अब यूनुस तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. चौथी पारी में उनका औसत 57.40 (चौथे दिन का खेल खत्म होने तक) है. चौथी पारी में 1000 से अधिक रन बनाने वाले क्रिकटरों में औसत के लिहाज से ज्योफ्री बायकॉट पहले और सुनील गावस्कर दूसरे पायदान पर बने हुए हैं.

4. यूनुस खान ने 11वीं बार टेस्ट मैच में 150 रनों से अधिक की पारी खेली है. यह पाकिस्तान के लिए एक रिकॉर्ड है. उन्होंने जावेद मियांदाद (10) को पीछे छोड़ा है.

5. यूनुस खान ने शान मसूद के साथ तीसरे विकेट के लिए 242 रन जोड़े. पाकिस्तान के लिए यह टेस्ट की चौथी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी है. पाकिस्तान की ओर से टेस्ट की चौथी पारी में यह केवल दूसरी 200 रन से अधिक की साझेदारी है. साथ ही टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में यह आठवीं सबसे बड़ी साझेदारी भी है. यह पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है.

Advertisement

6. यूनुस खान ने अपनी इस पारी के दौरान सर डॉन ब्रैडमैन के शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. वो पहले से ही पाकिस्तान के सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं. अब उनके टेस्ट शतकों की संख्या 30 हो गई है. ब्रैडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब वो वेस्टइंडीज के चंद्रपॉल और ऑस्टेलिया के मैथ्यू हेडेन के साथ सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में 10वें पायदान पर जा बैठे हैं.

7. यूनुस खान का श्रीलंका के खिलाफ यह 8वां शतक था. इसके साथ ही वो उन 30 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने किसी एक देश के खिलाफ 8 या इससे अधिक शतक लगाए हैं. इस लिस्ट से जुड़ने वाले यूनुस खान अकेले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. 8. यूनुस खान ने पाकिस्तान के लिए चौथी पारी में 20.30 फीसदी रन बनाए हैं. यूनुस के खेले गए टेस्ट में पाकिस्तान के अन्य सभी क्रिकेटरों ने जहां 5,223 रन बनाए वहीं यूनुस ने अकेले 1,333 रन ठोंक डाले.

9. पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, केंडी में यह चौथा टेस्ट मैच था और इस मैदान पर भी सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अब यूनुस खान के नाम हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड माइकल हसी (142) के नाम था.

Advertisement

सर्वाधिक टेस्ट रन से दो कदम दूर
यूनुस खान के टेस्ट क्रिकेट में अब 8,814 रन हो गए हैं. 54.07 की औसत से खेल रहे यूनुस अब पाकिस्तान के सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले क्रिकेटर बनने से केवल 18 रन दूर हैं. फिलहाल पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले क्रिकेटर जावेद मियांदाद हैं. जिन्होंने 8,832 रन बनाए हैं. 37 वर्षीय यूनुस खान को अभी पिछले ही मैच में पाकिस्तान की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पांचवे क्रिकेटर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर जावेद मियांदाद (124) हैं. इसके अलावा इंजमाम उल हक (120), वसीम अकरम (104) और सलीम मलिक (103) भी सौ से अधिक टेस्ट खेल चुके हैं.

पाकिस्तानी टीम ने भी तोड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने भी चौथी पारी में श्रीलंका में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. पाकिस्तान के सामने रिकॉर्ड 377 रन बनाने का टारगेट था. यह पहला अवसर है जब किसी मेहमान टीम ने श्रीलंका में चौथी पारी में 300 से अधिक रन बनाए और जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने भी इससे पहले टेस्ट में कभी 350 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं किया है. पाकिस्तान का पिछला रिकॉर्ड 314 रन का था जो उसने 1994 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement