Advertisement

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने बंधवाई प्याज की राखी

प्याज के दाम बढने के साथ ही सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोडना चाहते. जबलपुर में एनएसयूआई और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज की राखियां बंधवाईं और प्रदर्शन किया.

प्याज के दाम बढ़े प्याज के दाम बढ़े
aajtak.in
  • जबलपुर,
  • 28 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:11 AM IST

प्याज के दाम बढने के साथ ही सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोडना चाहते. जबलपुर में एनएसयूआई और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज की राखियां बंधवाईं और प्रदर्शन किया.

अच्छे दिनों का वादा करके प्रधानमंत्री विदेश यात्रा कर रहे हैं और देश में प्याज जैसी जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं, यह आरोप एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान लगाए. कार्यकर्ताओं ने प्याज की राखियां बंधवाईं और प्रदेश समेत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दाम घटाने की मांग की.

Advertisement

एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर ने कहा कि एक ओर देश में मंहगाई बढती जा रही है वहीं प्रधानमंत्री विदेशों के दौरे कर रहे हैं. प्याज जैसी मूलभूत वस्तु के दाम बढने से आम जनता परेशान है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement