Advertisement

बिहार: केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के काफिले से बाइक की टक्कर, युवक की मौत

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र में उजाला कार्यक्रम का उद्घाटन करके पटना लौट रहे थे. रास्ते में धनरुआ में देवदाहन गांव के नजदीक उनके काफिले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार राहुल की मौके पर ही मौत हो गई.

सुजीत झा
  • पटना,
  • 10 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र में उजाला कार्यक्रम का उद्घाटन करके पटना लौट रहे थे. रास्ते में धनरुआ में देवदाहन गांव के नजदीक उनके काफिले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार राहुल की मौके पर ही मौत हो गई.

लोगों ने किया प्रदर्शन
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शव को पटना-गया मार्ग पर रखकर करीब 6 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. बहुत समझाने के बाद आखिरकार लोगों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने दिया. राम कृपाल ने इस हादसे को दुखद जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने राहुक के परिवारों से मिलने की बात कही

Advertisement

हादसे में 6 पुलिसवाले भी जख्मी
इस घटना के बारे में बताते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि एक मोटर साइकिल सवार ने तेज गति से आ के हमारे स्कॉट गाड़ी से टकरा गई, जिसमें मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी सुरक्षा में तैनात 6 जवान भी घायल हो गए हैं. घायल हुए जवानों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement